Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को हिरासत में ले लिया गया है. जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) को हिरासत में लिया गया है. जसविंदर सिंह ही लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जसविंदर सिंह दिल्ली और मुंबई में भी आतंकी हमले (Terrorist Attack) करने की साजिश रच रहा था. इसी आरोप में उसे हिरासत में लिया गया है.
45 साल का जसविंदर सिंह एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी माना जाता है. जसविंदर पर कथित तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी है.
जसविंदर सिंह मुल्तानी ने ही सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल (Balveer Singh Rajewal) की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए उसने जीवन सिंह नाम के शख्स को भड़काया था. हत्या के लिए हथियार मध्य प्रदेश से जीवन सिंह को दिया गया था. हालांकि, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जीवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-- Ludhiana Blast: 3 बार मिला था खुफिया अलर्ट, धमाके के दिन भी आई थी चेतावनी, किसकी चूक?
सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान पहली बार मुल्तानी का नाम किसी केस में स्पेशल सेल के सामने आया था. स्पेशल सेल ने इस बात की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को दी थी. साथ ही किसान नेता राजेवाल को सुरक्षा लेने को भी कहा था.
जीवन सिंह के मोबाइल फोन से ही ये पता चला था कि वो मुल्तानी के संपर्क में है और मुल्तानी जर्मनी में है. सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले RAW की टीम जर्मनी में मुल्तानी के फ्लैट पर भी गई थी और वहां जांच-पड़ताल की थी.
लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनी टॉयलेट में 23 दिसंबर को बम धमाका हुआ था. ये धमाका IED से किया गया था. IED का इस्तेमाल होने की वजह से इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जांच एजेंसियों ने शक जताया था कि जिसकी मौत हुई थी, वही इस धमाके के पीछे है. अंदेशा जताया कि टॉयलेट में जब वो बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा होगा, तभी विस्फोट हो गया.