scorecardresearch
 

पंजाबः लुधियाना कोर्ट परिसर के बाहर विस्फोट, पुलिस ने बताया- कैसे हुआ धमाका

लुधियाना कोर्ट परिसर के बाहर विस्फोट उस समय हुआ, जब एक सफाईकर्मी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. इसी ढेर में केमिकल से भरी एक बोतल थी. आग लगने की वजह से यह विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज सुनकर लोगों में खलबली मच गई. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को कम तीव्रता के विस्फोट से खलबली मच गई. विस्फोट की आवाज से घबराए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जांच में पता चला कि कोर्ट परिसर के पास कूड़े के ढेर में आग लगाने की वजह से यह विस्फोट हुआ था.

Advertisement

यह विस्फोट उस समय हुआ, जब एक सफाईकर्मी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. इसी ढेर में केमिकल से भरी एक बोतल थी. आग लगने की वजह से यह विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज सुनकर लोगों में खलबली मच गई. 

एसीपी (सिविल लाइन्स) जसरूप कौर बाथ का कहना है कि कूड़े के ढेर में एक बोतल थी, जिसमें केमिकल भरा हुआ था, आग लगने की वजह से उसमें विस्फोट हो गया. 

उन्होंने कहा कि यह विस्फोट एक तरह की दुर्घटना थी. इस विस्फोट के पीछे किसी तरह की गलत मंशा थी.

Advertisement
Advertisement