scorecardresearch
 

Lulu Mall: 50% की छूट का ऐलान होते ही लुलु मॉल में लग गई भीड़, देखें Video

पिछले दिनों लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल ने भारी छूट का ऐलान किया था. इस छूट के ऐलान के बाद मॉल में जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई. रात में ही लोग शॉपिंग मॉल में पहुंचकर लाइन में लग गए थे.

Advertisement
X
लुलु मॉल में लगी भीड़
लुलु मॉल में लगी भीड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 जुलाई को लगा था सेल
  • रात में ही पहुंच गई भारी भीड़

केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में लुलु मॉल के आउटलेट पर लोगों की भारी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले दिनों लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल ने भारी छूट का ऐलान किया था. इस छूट के ऐलान के बाद मॉल में जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई. रात में ही लोग शॉपिंग मॉल में पहुंचकर लाइन में लग गए थे.

Advertisement

लुलु मॉल ने 7 जुलाई को 50% ऑफर का ऐलान किया था. इसके बाद 6 जुलाई की रात से ही लुलु मॉल के अंदर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए और गेट खुलने का इंतजार करने लगे. लुलु मॉल ने लगभग सभी उत्पादों पर न्यूनतम 50% छूट देने का ऐलान किया था. हजार लोग इस छूट का लाभ उठाने के लिए लुलु मॉल में पहुंच गए.

गौरतलब है कि लुलु मॉल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक शॉपिंग मॉल खोला है. इस मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया. उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने लुलु समूह के अध्यक्ष युसुफ अली एमए के साथ मॉल का दौरा किया और लुलु हाइपरमार्केट को देखा था.

Advertisement

लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली एमए ने कहा, 'मैंने 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और लुलु लखनऊ का विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने तुरंत कहा कि आप काम शुरू करें, सरकार समर्थन करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार सभी समर्थन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.'

लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना है. मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी हैं, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसके अलावा यहां 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होगा.

 

Advertisement
Advertisement