scorecardresearch
 

चीन-PAK सीमा पर Indian Army ने तैनात की M777 हॉवित्जर तोपें, जानिए इसकी फायर पावर

Indian Army ने देश के उत्तरी सीमाओं पर M777 हॉवित्जर तोपों को तैनात कर दिया है. 155 mm की ये तोपें ऐसी जगहों पर लगाई गईं हैं, जहां से पाकिस्तान और चीन दोनों पर घातक हमला हो सकता है. इस तोप के गोले किसी भी मौसम में 24 से 40 KM की रेंज में दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

Advertisement
X
M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप से परीक्षण के दौरान गोले दागती भारतीय सेना. (फोटोः Indian Army)
M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप से परीक्षण के दौरान गोले दागती भारतीय सेना. (फोटोः Indian Army)

भारतीय सेना (Indian Army) ने देश की उत्तरी सीमाओं पर घातक हथियार तैनात कर दिया है. ये है M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M777 Ultra Light Howitzer) तोप है. इससे पहले इसकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमाओं के पास की गई थी. इन तोपों की तैनाती से अब पड़ोसी दुश्मन देशों से भारतीय क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ जाएगी. यह जानकारी भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. 

Advertisement
M777 हॉवित्जर तोप को उड़ाकर ले जाता भारतीय सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर. (फोटोः पीटीआई)
M777 हॉवित्जर तोप को उड़ाकर ले जाता भारतीय सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर. (फोटोः पीटीआई)

उत्तरी सीमाओं के आसपास हिमालय के ऊंचे पहाड़ हैं. वहां पर सेना बड़े टैंक्स या आर्टिलरी नहीं पहुंचा सकती. इसलिए M-777 हॉवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया है. इन तोपों को किसी वाहन से खींचकर भी पहुंचाया जा सकता है. लेकिन एक सीमा तक ही. उसके बाद इसे हेलिकॉप्टर से उठाकर किसी भी जगह पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इनका वजन कम होता है.  

इससे पहले M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप को अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास तैनात किया गया था.
इससे पहले M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप को अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास तैनात किया गया था. 

इस तोप को अमेरिका की BAE System बनाती है. लेकिन इसकी असेंबलिंग भारत में ही एक निजी रक्षा कंपनी करती है. 155 mm अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर का उपयोग इससे पहले अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे युद्धों में अमेरिका अच्छे से कर चुका है. भारतीय सेना के पास ऐसी 110 तोपें हैं. 145 और तोपों को खरीदने का डील हुआ पड़ा है. इसे आठ लोग मिलकर चलाते हैं. एक मिनट में 7 गोले दागता है. गोले की रेंज अलग-अलग कोण पर 24 से 40 KM है.  गोला एक किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन की ओर बढ़ता है. 

Advertisement
दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देश इस घातक तोप का इस्तेमाल कर रहे हैं. (फोटोः US Army)
दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देश इस घातक तोप का इस्तेमाल कर रहे हैं. (फोटोः US Army)

इससे पहले M-777 हॉवित्जर की तैनाती लद्दाख के कुछ स्ट्रैटेजिक हिस्सों में किया गया था. यह बात तब की है जब चीन से सीमा को लेकर संघर्ष चल रहा था. क्योंकि इन तोपों को कहीं भी आसानी से तैनात कर सकते हैं. भारतीय सेना फॉरवर्ड पोजिशन पर इन तोपों की तैनाती करके अपनी फायर पावर बढ़ा रही है. इस तोप को दुनिया भर के आधा दर्जन से ज्यादा देश उपयोग कर रहे हैं. 

इस तोप में पांच-छह तरह के गोले लगाए जा सकते हैं. यानी बंकर उड़ाना है तो अलग. टैंक के लिए अलग. दुश्मन के लिए अलग. (फोटोः रॉयटर्स)
इस तोप में पांच-छह तरह के गोले लगाए जा सकते हैं. यानी बंकर उड़ाना है तो अलग. टैंक के लिए अलग. दुश्मन के लिए अलग. (फोटोः रॉयटर्स)

M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M777 Ultra Light Howitzer) का वजन 4200 किलोग्राम है. लंबाई 35 फीट है. इसके बैरल यानी नली की लंबाई 16.7 फीट है. इसकी मदद से छह तरह के गोले दागे जा सकते हैं. ये हैं- M107 यानी जो दुश्मन पर गिरते ही फटता है और तगड़ा विस्फोट करता है. M549 गोला यानी अत्यधिक विस्फोटक रॉकेट असिस्टेड राउंड है. M712 कॉपरहेड गोले को गाइडेड प्रोजेक्टाइल की तरह दुश्मन पर गिरा सकते हैं.  

इसके अलावा M795 यानी हाई एक्सप्लोसिव गोला, ERFB और M982 एक्सटेंडेड रेंज गाइडेड आर्टिलरी शेल यानी यह गोला गाइडेड हमला करने में सक्षम है. ये सभी गोले 155 मिलिमीटर कैलिबर के होते हैं. सामान्य तौर पर यह तोप दो गोले प्रति मिनट और अधिकतम गति के साथ 7 गोले प्रति मिनट दाग सकता है. M777 हॉवित्जर में लगने वाले एक्सकैलिबर गोले की रेंज 40 किलोमीटर होती है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement