मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम डवाली खुर्द के एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक घर में पति पत्नी समेत 3 नाबालिग लड़कियों की मिली लाश. सभी म़त बच्चे 10 साल के कम उम्र के है. नेपानगर थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक पहले युवक ने पत्नी और बच्चों की हत्त्या की बाद मे उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
गौरतलब है कि बीते साल महाराष्ट्र से एक पारिवार की सामूहिक आत्महत्या की एक खबर आई थी. यहां के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की घर में लाश मिली है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दिया. यह घटना राजधानी मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसल की थी. पुलिस की तरफ से कर्ज के बोझ से तंग होकर आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है. मरने वाले सभी लोगों का संबंध एक डॉक्टर परिवार से था. घटना 20 जून 2022 की दोपहर की है. डॉक्टर दंपत्ति के एक घर से छह शव तो दूसरे घर से तीन शव बरामद किए गए हैं.
घर में शव देखकर पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने कर्ज के बोझ से तंग आकर परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की थी. शुरुआती तौर पर पता चला कि ये परिवार आर्थिक चुनौतियों से बुरी तरह घिरा हुआ था जिसके बाद सभी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.