scorecardresearch
 

MP: खरगोन में पुलिस ने कार रुकवाई, चेकिंग करने पर मिलीं 11 बंदूक, पंजाब से निकला कनेक्शन

मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाने के अंतर्गत बिलाली गांव में पकड़ा गया. उसकी कार को रोक लिया गया.

Advertisement
X
कार में मिले हथियार
कार में मिले हथियार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में रविवार को पंजाब का एक नागरिक गिरफ्तार किया गया. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स के पास से 11 हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाने के अंतर्गत बिलाली गांव में पकड़ा गया. उसकी कार को रोक लिया गया. 

Advertisement

एसपी ने बताया, "हमने उसके पास से सात देसी पिस्तौल और चार बंदूकें जब्त की हैं. उसका साथी सुनील भागने में सफल रहा. वे बंदूकें खरीदने आए थे. स्थानीय आपूर्तिकर्ता विशाल सिकलीगर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो गोगावां के सिगनूर गांव का रहने वाला है."

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब में कई जगहों पर गोलीबारी की खबरें आई हैं. थानों पर भी हमले किए गए हैं. अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में तो नहीं किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है. इन पर आरोप था कि ये पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर में थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक में शामिल थे.

Advertisement

गुरुदासपुर की इस चौकी पर हुआ था अटैक

दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक हुआ था. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी. कहा गाय था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का सरगना है.

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो AK-47 बरामद, पंजाब-UP पुलिस के साथ पीलीभीत में मुठभेड़

ऑटो में बैठकर आए थे ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी

इस ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर एक ऑटो को भी कब्जे में लिया था. इस ऑटो की मदद से ही ग्रेनेड फेंका गया था. फॉरेंसिक टीम ने जांच कर भी ये बात कही थी कि ग्रेनेड फेंकने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement