scorecardresearch
 

एक्सिडेंट में घायल बुजुर्ग को मुंह से CPR देने लगे SP, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

राजगढ़ के एसपी ने रोड एक्सिडेंट में घायल बुजुर्ग को देखकर व्हीकल रोका अपने हाथों और मुंह से सीपीआर पंप दिया.

Advertisement
X
राजगढ़ SP ने दी मानवता की मिसाल!
राजगढ़ SP ने दी मानवता की मिसाल!

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के एसपी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मानवता का पहलू सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, ब्यावरा से सारंगपुर जा रहे थे. इसी वक्त का यह वीडियो हैं. 

Advertisement

एसपी रास्ते में थे और उन्हें सड़क हादसे का एक दृश्य दिखा. करनवास के पास एक अज्ञात वाहन की दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गए थे. यह घटना देखकर उन्होंने अपना व्हीकल रोका और सड़क पर पड़े घायल बुजुर्ग की सांस टूटती देखकर SP आदित्य मिश्रा ने खुद अपने हाथों और मुंह से सीपीआर पंप दिया, जिससे घायल बुजुर्ग की जान बचाई जा सके. 

नहीं बचाई जा सकी जान

इसके बाद एसपी ने खुद अपने व्हीकल से घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग राजगढ़ एसपी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement