मध्य प्रदेश में कुछ पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है. उन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. मामला सागर जिले का है, जहां एक सड़क दुर्घटना में शामिल एक वाहन को पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से दूसरे वाहन से बदल दिया था.
सागर जिले की इस अजीबोगरीब घटना में पांच पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने दुर्घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया था. उन्होंने बाद में उस वाहन को दूसरे वाहन से रिकॉर्ड में बदल दिया. इस आरोप में सागर जिले के एसपी ने रविवार को कार्रवाई की, जिसमें थाना प्रभारी तक शामिल थे.
यह भी पढ़ें: वडोदरा की हरणी झील में नाव दुर्घटना के मामले में हाईकोर्ट ने खुद लिया संज्ञान, 4 अधिकारी निलंबित
शिकायत के बाद एसपी का एक्शन
सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक गोपनीय शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें सिविल लाइंस थाना प्रभारी अजय प्रताप और चार अन्य पुलिसकर्मयों को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है.
वाहन को रिकॉर्ड में दूसरे वाहन से बदला
एसपी ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, और वाहन पर नंबर प्लेट नहीं था और ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था. इन अधिकारियों ने कथित तौर पर बाद में अपने रिकॉर्ड में वाहन को दूसरे वाहन से बदल दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चों समेत सात लोगों की मौत; कई घायल
जांच चल रही है, आरोपियों की बात सुनी जाएगी
एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए और जांच जारी है. एसपी ने बताया कि आरोपी अधिकारियों की भी बात सुनी जाएगी. एसपी ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे.