सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्री महाकाल महालोक फेज-2 के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा एक संकल्प पूरा हो रहा है. महाकाल लोक के दूसरे चरण की आहूति आज पूरी हो रही है. चारों तरफ उत्सव है. आनंद है. महाकाल का उत्सव है. इस शुभारंभ के दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज एक संकल्प की पूर्ति से मन आनंद से भरा हुआ है.
महाकाल के आंगन को बढ़ाकर 47 हेक्टेयर का किया गया
सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत महाकाल महाराज की जयकार के साथ की. उन्होंने कहा कि 'महाकाल महाराज के चरणों में वंदन करता हूं. महाकाल महालोक के प्रथम चरण के लोकार्पण के बाद मन में ऐसी इच्छा थी कि बाबा महाकाल के दरबार में और भी कुछ होना चाहिए, इसीलिए बाबा महाकाल के आंगन को बढ़ाकर न सिर्फ 47 हेक्टेयर का किया गया. बल्कि मंदिर में ऐसी सभी व्यवस्थाएं जुटाई गईं जिससे कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
'सनात का न आदि है न अंत'
सीएम ने कहा कि, आज महाकाल महालोक में आनंद की वर्षा हो रही है. द्वितीय चरण का लोकार्पण हो रहा है. समय जिनकी जटाओं में बंधा है, जिन्होंने काल को अपने कपाल पर धारण किया है; ऐसे महाकाल महाराज के चरणों में प्रणाम करता हूं. धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, यह सनातन धर्म है. इस सनातन धर्म पर कुछ लोगों ने उंगली उठाई और सनातन को खत्म करने की बात कही. लेकिन सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाया क्योंकि सनातन का न आदि है और न ही अंत. सीएम ने कहा कि, कुछ लोग सनातन को डेंगू और वायरस बोलते हैं. मैं बता दूं कि कई आये और चले गए लेकिन सनातन है और रहेगा. ऐसे लोगों की मैं निंदा करूंगा.
जब तक सांस रहे सनातन की सेवा करता रहूंः सीएम
ईश्वर की कृपा से मध्यप्रदेश की धरती पर महाकाल महालोक, अद्वैत लोक, रामराजा लोक, हनुमान लोक और देवी लोक बन रहे हैं. महाकाल महाराज से एक ही प्रार्थना है कि जब तक सांस रहे, सनातन की सेवा करता रहूं, जनता की सेवा में जुटा रहूं. एक यज्ञ की आहुति आज संपन्न हो रही हैय वर्ष 2016 सिंहस्थ के बाद महाकाल महाराज की कृपा से महाकाल महालोक बनाने का संकल्प पैदा हुआ था. आज हृदय आनंद से भरा हुआ है. महाकाल महाराज के चरणों में प्रणाम करता हूं.