scorecardresearch
 

रात 3 बजे JCB लेकर निकला नाबालिग, 25 वाहनों में मचाई तोड़फोड़, सामने आया वीडियो

मदुरै के सेल्लूर के पास एक 17 साल का नाबालिग लड़का देर रात तीन बजे जेसीबी ड्राइव करता हुआ सड़क पर निकल गया. लड़के ने सामने आए हर वाहन में टक्कर मारी और लगभग 25 वाहनों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया.

Advertisement
X
रात 3 बजे JCB लेकर निकला नाबालिग, 25 वाहनों में मचाई तोड़फोड़, सामने आया वीडियो
रात 3 बजे JCB लेकर निकला नाबालिग, 25 वाहनों में मचाई तोड़फोड़, सामने आया वीडियो

तमिलनाडु के मदुरै में बीती रात जो हुआ वह डरा देने वाला और जानलेवा था. यहां सेल्लूर के पास एक 17 साल का नाबालिग लड़का देर रात तीन बजे जेसीबी ड्राइव करता हुआ सड़क पर निकल गया. इस दौरान उसने घरों से बाहर खड़ी बाइक, कार और ऑटोरिक्शा को बुरी तरह से तोड़ा फोड़ा.

Advertisement

आधा किलोमीटर तक उसने जेसीबी चलाते हुए सामने आए लगभग हर वाहन को टक्कर मारी और कुछ को तो  घसीट ही दिया. उसने लगभग 25 वाहनों को नुकसान पहुंचाया. घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में ये वारदात रिकॉर्ड हो गई. इस वीडियो में दिखता है कि एक वैन घर के बाहर खड़ी है जिसे अचानक ही एक जेसीबी आकर टक्कर मारती है. 

 बता दें कि जेसीबी के गलत उपयोग का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.  बीते साल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एंट्री फीस को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों की भीड़ ने फेमस वाटर पार्क में तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया था. आरोपी फ्री एंट्री चाहते थे.

दरअसल, आरोपियों का तर्क था कि वे स्थानीय लोग हैं, इसलिए उनसे वाटर पार्क में फीस नहीं ली जाए. जब पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया, तो हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने बताया कि हमीरगढ गांव के पहले चित्तौड़-भीलवाड़ा हाईवे मार्ग पर स्थित एक वाटर पार्क में लोगों के एक समूह ने जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर दी, जिसमें एक स्विमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच से छह लोग घायल हो गए, जिससे विजिटर्स कों में दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement