scorecardresearch
 

मदुरै: टोल बूथ पर ट्रक से कोहराम, रॉन्ग साइड से आकर कार को रौंदा, एक की मौत

मामला वंडियूर टोल प्लाजा का है. रविवार को रोजाना की तरह वाहन वंडियूर टोल गेट से गुजर रहे थे. अचानक चावल से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक गलत लेन में आ गया. इसे देख टोल गेट कर्मचारी सतीश ने भागने का प्रयास किया, ट्रक उसे टक्कर मारते हुए सामने खड़ी ओमनी वैन में को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा भिड़ा.

Advertisement
X
टोल पर भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
टोल पर भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

तमिलनाडु के मदुरै में टोल बूथ पर एक भीषण हादसे का मामला सामने आया है. इसमें टोल पर रॉन्ग साइड से आए एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक टोलकर्मी की मौत हो गई, जबकि टोल बूथ पर आई एक गाड़ी में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से ओमनी वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, मामला वंडियूर टोल प्लाजा का है. रविवार को रोजाना की तरह वाहन वंडियूर टोल गेट से गुजर रहे थे. अचानक चावल से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक गलत लेन में आ गया. इसे देख टोल गेट कर्मचारी सतीश ने भागने का प्रयास किया, ट्रक उसे टक्कर मारते हुए सामने खड़ी ओमनी वैन में को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा भिड़ा. इससे वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल गए. वहीं टोलकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने वैन में फंसे दोनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. उधर, गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक को भी सीज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement