तमिलनाडु की मदुरै पुलिस ने ऐसे अपराधी को एनकाउंटर में पकड़ा है, जिसने अपने परचित पुलिस वाले से पैसे लूटने के लिए पत्थर मारकर हमला कर दिया था. बाद में पुलिस वाले का जला हुआ शव बरामद हुआ था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ऑटो रिक्शे वाले का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
मदुरै पुलिस के मुताबिक, 36 वर्षीय मलैयारासन पिछले 10 वर्षों से कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और शिवगंगा में रह रहे थे. हाल ही में एक वाहन दुर्घटना में मलैयारासन की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण वे छुट्टी पर चल रहे थे.
उसके बाद वो उस अस्पताल में गए, जहां उनकी पत्नी भर्ती थीं और फिर अचानक लापता हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि बाद में मलैयारासन का जला हुआ शव पेरुंगुडी पुलिस को मिला.
परिवार ने घटना पर नाराजगी जताई और मामले में जांच की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मलैयारासन के शव को 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ दफनाया गया.
पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर ऑटो रिक्शा वाले को तलाशा
शिवगंगा पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और जांच शुरू की. मलैयारासन के फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक मुवेंथिरन की तलाश शुरू की. जब टीम ने घेराव किया तो मुवेंथिरन ने कथित तौर पर टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर में गोली लगने से मुवेंथिरन घायल हो गया. उसके दाहिने पैर में गोली लगी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी मुवेंथिरन को मलैयारासन पहले से जानते थे और जब वे ऑटो रिक्शा से यात्रा कर रहे थे, इसी बीच मुवेंथिरन ने कथित तौर पर मलैयारासन पर पत्थर से हमला कर दिया और उसके पैसे लूट लिए. घटना में आगे की जांच की जा रही है.