scorecardresearch
 

महाकुंभ में शाही स्नान का है प्लान तो बुक करें ये पैकेज, जानिए कितने रुपये होंगे खर्च

IRCTC Tour Package: अगर आप जनवरी में होने वाले महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना चाहिए. आईआरसीटीसी ने महाकुंभ स्नान के साथ-साथ कई जगहों पर घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं, इसमें कितना खर्च आएगा.

Advertisement
X
Mahakumbh Mela
Mahakumbh Mela

IRCTC Tour Package: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रयागराज में महाकुंभ लगभग 50 दिनों तक चलेगा. महाकुंभ को दुनिया भर का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होते हैं. अगर आप भी कुंभ स्नान के साथ अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी घूमना चाहते हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना होगा. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए जानते हैं डिटेल.

Advertisement

पहले जानते हैं क्यों फेमस है कुंभ स्नान
महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का एक अद्वितीय पर्व है, जिसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समूह के रूप में मान्यता प्राप्त है. प्रत्येक बारह वर्षों में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का आयोजन चार तीर्थस्थलों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है. पवित्र नदियों के किनारे आयोजित इस आयोजन को ग्रहों की विशिष्ट स्थिति के आधार पर चुना जाता है.  इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. साधु, संत और संन्यासी विभिन्न अखाड़ों से इस आयोजन में आते हैं.

श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करके अपने पापों से मुक्ति एवं मोक्ष प्राप्ति की आकांक्षा रखते हैं. मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान इन पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य को इस जीवन के साथ-साथ पिछले जन्मों के पापों से भी मुक्ति मिलती है. महाकुंभ के आयोजन का आर्थिक महत्व भी अत्यधिक होता है. इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में वृद्धि होती है.

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने महाकुंभ स्नान के साथ अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज घूमने के लिए एक टूर  पैकेज लॉन्च किया है.  इस टूर पैकेज का नाम Mahakumbh punya kshetra yatra है. इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत पुरी से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा?

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?

  • अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको Rs 20905/- रुपये खर्च आएगा. 
  • वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको 19,250 रुपये लगेंगे. 
  • अगर आप 3 AC पैकेज बुक करते हैं तो आपको 28,350 रुपये खर्च आएगा. 
  • वहीं, इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको खर्च 26,555 रुपये आएगा. 

  
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी

  • अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. 
  • ट्रिप शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
  • ट्रिप शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. 
  • वहीं, अगर ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज किराया का एक भी रुपये नहीं मिलेगा. 

कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 23 जनवरी से होगी?

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9281030739
9281030725
9281436280
9281436282.

Live TV

Advertisement
Advertisement