scorecardresearch
 
Advertisement

महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार में साधुओं ने किया शाही स्नान, CM तीरथ सिंह ने लिया आशीर्वाद

aajtak.in | हरिद्वार/नई दिल्ली | 12 मार्च 2021, 12:26 AM IST

देश में आज महाशिवरात्रि की धूम रही. भगवान शिव के भक्त सुबह से ही मंदिरों की कतार में लगे रहे, हरिद्वार में भी महाकुंभ का शाही स्नान किया गया. कोरोना काल के बीच आई महाशिवरात्रि को काफी सावधानी के साथ मनाया गया. राज्य सरकारों ने कई नियम और सावधानियां बरतने की बात कही, लेकिन शिवभक्तों को कोई दिक्कत ना आए ऐसा प्रबंध भी किया गया था.

कुंभ मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुंभ मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

हाइलाइट्स

  • देश में धूमधाम के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि
  • हरिद्वार में महाकुंभ का पहला शाही स्नान
  • कोरोना काल में कई नियमों का पालन जरूरी
  • काशी में भी जुटा शिव भक्तों का हुजूम
8:21 PM (3 वर्ष पहले)

ओडिशाः लिंगराज मंदिर में शिवरात्रि

Posted by :- Surendra Verma
4:15 PM (3 वर्ष पहले)

पीपीगंज के भरोहिया स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक

Posted by :- Surendra Verma
4:14 PM (3 वर्ष पहले)

CM योगी ने किया शिव का जलाभिषेक

Posted by :- Surendra Verma
4:08 PM (3 वर्ष पहले)

तीरथ सिंह रावत पहुंचे हरिद्वार

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया.

  

Advertisement
1:09 PM (3 वर्ष पहले)

अखाड़ों का हरिद्वार में शाही स्नान

Posted by :- Mohit Grover

हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर कुंभ का शाही स्नान जारी है. गुरुवार को जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान किया. 

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार में जुटे अलग-अलग अखाड़े के साधु

Posted by :- Mohit Grover
10:13 AM (3 वर्ष पहले)

कुंभ में शाही स्नान शुरू

Posted by :- Mohit Grover

महाशिवरात्रि के मौके पर कुंभ में शाही स्नान की शुरुआत हो गई है. अब आम श्रद्धालुओं के लिए घाट बंद किया जाएगा और अलग-अलग अखाड़ों के साधु स्नान करेंगे. 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

शिवरात्रि पर हरिद्वार का नजारा

Posted by :- Mohit Grover
8:41 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल ने दी शिवरात्रि की बधाई, साझा की खास तस्वीर

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
8:14 AM (3 वर्ष पहले)

22 लाख लोग कर चुके हैं शाही स्नान

Posted by :- Mohit Grover

हरिद्वार में जारी कुंभ के शाही स्नान में अबतक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है. अब घाटों को अखाड़ों के लिए खाली कराने की तैयारी की जा रही है. कुंभ मेला में IG पुलिस संजय गुंजयाल ने ये जानकारी दी है. 

8:04 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी ने दी शिवरात्रि की बधाई

Posted by :- Mohit Grover

देशवासियों को शिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. 

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार में लगी आस्था की डुबकी

Posted by :- Mohit Grover
7:41 AM (3 वर्ष पहले)

उज्जैन के महाकाल मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जुटे भक्त

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:40 AM (3 वर्ष पहले)

हर की पौड़ी पर ऐसा था सुबह का नज़ारा

Posted by :- Mohit Grover
7:39 AM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार में किया जा रहा है शाही स्नान

Posted by :- Mohit Grover

महाशिवरात्रि के साथ ही आज हरिद्वार में कुंभ का भी श्रीगणेश हो गया है. आज कुंभ का पहला शाही स्नान है, जहां श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. आज से ही विभिन्न अखाड़े भी कुंभ का शाही स्नान करेंगे. 

आज जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुचेंगे. 

इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा करीब 4 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement