scorecardresearch
 

Mahashivratri 2021: शिवभक्तों कों दे महाशिवरात्रि की बधाई, इन मैसेज से करें विश

आज यानी 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Quotes, Status, Quotes
Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Quotes, Status, Quotes

Happy Maha Shivratri 2021: महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है. आज यानी 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस दिन पूजा-अर्चना से शिवभक्तों को महादेव (Mahadev) का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

                                      आजतक के सभी पाठकों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


1- जो भोले की भक्ति में डूब गया वो स्वर्ग गया
महादेव की छाया में हमने अपना जीवन जिया 
Happy Mahashivratri 2021

2- ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति ॐ में ही मेरी श्वास
        ॐ नमः शिवाय
महाशिवरात्रि 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

3- भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
मुझे शिवभक्ति के गीत गाने दो!
Happy Mahashivratri 2021

4- शिव की लीला अपरंपार, शिव करते सबका उधार
 शरण चलो शिव की, होगा सबका बेडा पार!
           महाशिवरात्रि की बधाई

Happy Maha Shivratri 2021

5- आप पर बना रहे भगवान शिव का साया
जो पलट दे आपकी किस्मत की काया
जीवन में आपको मिले वो सब 
जिसे पाने का मन में विचार आया  
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

6- शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है भगवान भोले के नाम
उसे आशीर्वाद ज़रूर मिलता है
Happy Shivratri 2021

7- जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई 

8- पी के भांग जमा लो रंग
जीवन बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy Maha Shivratri 2021

Happy Maha Shivratri 2021

9- शिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले, महादेव की कृपा से
Happy Maha Shivratri 2021


10- भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपके
आप करें जीवन में खूब तरक्की
सभी का प्यार मिले आपको!
 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

 

Advertisement
Advertisement