scorecardresearch
 
Advertisement

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब, दोपहर तक 1.83 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

aajtak.in | प्रयागराज | 12 फरवरी 2025, 2:56 PM IST

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: प्रयागराज के संगम तट पर आज फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. माघी पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ संगम तट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा चुके थे और अब दोपहर होने तक ये आंकड़ा 1.83 करोड़ तक पहुंच गया है.

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ में आज (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. ये आंकड़ा अब 1.83 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद  ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.

2:56 PM (एक महीने पहले)

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Posted by :- akshay shrivastava

दोपहर तक 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान.

> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा

श्रद्धालु: 1.73 करोड़ से ज्यादा

कुल स्नान: 1.83 करोड़ से ज्यादा

11:09 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: एक करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Posted by :- Sakib

महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. आज सुबह 10 बजे तक एक करोड़ तीस लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.
 

 
9:19 AM (एक महीने पहले)

Maha Kumbh 2025: एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- akshay shrivastava

सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान.

> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा

श्रद्धालु: 92.13 लाख

कुल स्नान: 1.02 करोड़ से ज्यादा

अमेरिका

7:22 AM (एक महीने पहले)

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ में अब तक 46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा.

> कल्पवासी: 10 लाख से ज्यादा
श्रद्धालु: 63.60 लाख से ज्यादा
कल तक कुल श्रद्धालु: 46.25 करोड़ से ज्यादा

अमेरिका

Advertisement
6:39 AM (एक महीने पहले)

माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह 4 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं CM योगी

Posted by :- Nitin

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.

अमेरिका

6:12 AM (एक महीने पहले)

महाकुंभ: अब तक 73 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- Nitin

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के मौके पर पवित्र संगम में अब तक 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है, जिनमें 10 लाख से ज्याद कल्पवासी भी शामिल हैं.

 

5:46 AM (एक महीने पहले)

प्रयागराज महाकुंभ: नया ट्रैफिक प्लान लागू

Posted by :- Nitin

माघी पूर्णिमा पर मेला प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार, मेला क्षेत्र समेत पूरा शहर 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहनों के एंट्री की मंजूरी दी गई है. साथ ही VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं.

5:22 AM (एक महीने पहले)

स्नान के लिए पहुंची अप्रत्यशित भीड़

Posted by :- Nitin

महाकुंभ मेला क्षेत्र के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुवेर्दी का कहना है कि आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है. इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है. स्नान चल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. सारी तैयारियां हो चुकी हैं...यह स्नान आज पूरे दिन चलेगा.

5:19 AM (एक महीने पहले)

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

Posted by :- Nitin

सीएम योगी ने पांचवें अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.

 

Advertisement
5:10 AM (एक महीने पहले)

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Posted by :- Nitin

महाकुंभ में 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

 

5:08 AM (एक महीने पहले)

माघी पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के लिए संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Posted by :- Nitin

माघी पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर पहुंच गई है. 

Advertisement
Advertisement