scorecardresearch
 
Advertisement

Mahakumbh 2025 LIVE: तीसरे अमृत स्नान पर अब तक 2. 57 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, 35 करोड़ लोग लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

aajtak.in | प्रयागराज | 03 फरवरी 2025, 11:51 PM IST

Mahakumbh Third Amrit Snan: तीसरे अमृत स्नान के मौके पर महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी के तट पर 2.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े के साधु-संतों के स्नान के बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

महाकुंभ 2025 महाकुंभ 2025

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान संपन्न हो गया है. तीसरे अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पर 2.47 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और 10 लाख कल्पवासियों के साथ कुल 2.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं में पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई. अमृत स्नान में  नागा साधुओं और उसके बाद अखाड़ों के स्नान के बाद आम श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने स्नान किया था. 

आज क्राउड मैनेज करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई थी, जिसकी निगरानी सुबह 3.30 बजे से खुद सीएम योगी ने की. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष इंतजाम किए गए थे.

वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया, जहां सीनियर अफसर भी टीम के साथ तैनात थे. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ाई गई. बता दें कि अब तक करीब 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

11:51 PM (एक महीने पहले)

तीसरे अमृत स्नान पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी

Posted by :- Nitin

प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान संपन्न हो गया है. तीसरे अमृत स्नान के मौके पर 2.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.

5:17 PM (एक महीने पहले)

महाकुंभ में 1.98 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Posted by :- Nitin
महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान को मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सोमवार को सुबह से अब तक 1.98 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
2:11 PM (एक महीने पहले)

1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने आज लगाई आस्था की डुबकी, स्नान जारी

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर आज श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. सुबह से लेकर अब तक 1.25 करोड़ श्रद्धालु अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. लोगों के स्नान का क्रम अब भी जारी है.

12:34 PM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: 50 करोड़ पार हो सकता है श्रद्धालुओ का आंकड़ा

Posted by :- akshay shrivastava

मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है. इसी क्रम में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर महाकुम्भ में अब तक स्नानार्थियों की संख्या ने 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अभी महाकुम्भ को 23 दिन शेष है और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर जा सकती है.

Advertisement
9:59 AM (एक महीने पहले)

महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- Ritu Tomar

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के मौके पर सुबह आठ बजे तक 62 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. अब तक महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई थी.

 

8:54 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: तीन अखाड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, अमृत स्नान जारी

Posted by :- akshay shrivastava

डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा,'व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है. सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है. तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है. महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे.'

अमेरिका

8:38 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh Updates: सीएम योगी खुद लगातार ले रहे अपडेट

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम योगी आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. महाकुंभ में सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 6.58 श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.

अमेरिका

(इनपुट: समर्थ श्रीवास्तव)

7:33 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: हेलिकॉप्टर से की जा रही पुष्प वर्षा

Posted by :- akshay shrivastava

बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है. इस अवसर पर त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है.

अमेरिका

6:27 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के लिए प्रशासन मुस्तैद, जानिए पुल के रास्ते

Posted by :- Sakib

महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के मौके पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से जानकारी शेयर की है. पूरी तरह से मुस्तैद मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए जानकारी साझा की है.

अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं.

mahakumbh

वहीं, झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे. इसके साथ ही झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 खुले हैं. श्रद्धालु इन रास्तों का प्रयोग कर आसानी से आवागमन कर सकेंगे.

अमेरिका

(इनपुट- कुमार अभिषेक)

 
Advertisement
6:23 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के मौके पर कब स्नान करेंगे कौन से अखाड़े?

Posted by :- Sakib

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे था, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे और घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे है और षिविर में आने का समय 8ः30 बजे है. बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08ः25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे. घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09ः55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे. 10ः55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे. इसी तरह, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुंचेंगे. स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें. यह 11ः55 बजे तक शिविर लौटेगें.

अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11ः35 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी करेगें. 12ः35 बजे षिविर में वापस आ जायेगें. उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11ः00 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे, 12ः00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12ः55 बजे घाट से वापसी तथा 13ः55 बजे षिविर में आगमन है. 

इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे, 13ः05 बजे घाट पर आगमन तथा 14ः05 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी व 15ः05 बजे षिविर आगमन होगा. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 13ः25 बजे, घाट पर आगमन 14ः25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15ः05 बजे तथा षिविर में आगमन 15ः55 बजे है.

6:00 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के लिए 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद

Posted by :- Sakib

महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर संन्यासी, बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, जिसमें पहला समूह पहले ही गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुका है. अब तक, 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है और उत्तर प्रदेश सरकार को सोमवार को ही लगभग पांच करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.
 

 
5:46 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के मौके पर CM योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

Posted by :- Sakib

बसंत पंचमी के मौके पर हो रहे तीसरे अमृत स्नान के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई."

 

5:37 AM (एक महीने पहले)

शास्त्री सेतु पर स्पेशल निगरानी

Posted by :- Sakib

प्रयागराज के झूसी से संगम की तरफ ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक गजेटेड ऑफिसर की विशेष रूप से तैनाती की गई है. साथ ही दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे.
 

5:18 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी 

Posted by :- Sakib

सोमवार को महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर सैकड़ों-हजारों श्रद्धालुओं, संतों, साधुओं और अखाड़ों ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया. भोर में, विभिन्न अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में त्रिवेणी संगम की ओर अपनी औपचारिक यात्रा की और सुबह करीब 5 बजे अमृत स्नान किया. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.

(इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव & ANI)
 

 
Advertisement
5:10 AM (एक महीने पहले)

महाकुंभ हर प्रमुख इलाके पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Posted by :- Sakib

न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त गजेटेड ऑफिसर के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है. इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे. यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को ठीक किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

 
5:04 AM (एक महीने पहले)

Mahakumbh 2025: वन-वे रूट पर सख्ती से होगा अमल

Posted by :- Sakib

वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन-वे रूट पर सख्ती से अमल किया जाएगा. महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है. श्रद्धालुओं के आसान यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा. साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.
 

 
Advertisement
Advertisement