Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान संपन्न हो गया है. तीसरे अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पर 2.47 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और 10 लाख कल्पवासियों के साथ कुल 2.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं में पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई. अमृत स्नान में नागा साधुओं और उसके बाद अखाड़ों के स्नान के बाद आम श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने स्नान किया था.
आज क्राउड मैनेज करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई थी, जिसकी निगरानी सुबह 3.30 बजे से खुद सीएम योगी ने की. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष इंतजाम किए गए थे.
वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया, जहां सीनियर अफसर भी टीम के साथ तैनात थे. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ाई गई. बता दें कि अब तक करीब 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान संपन्न हो गया है. तीसरे अमृत स्नान के मौके पर 2.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान को मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सोमवार को सुबह से अब तक 1.98 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर आज श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. सुबह से लेकर अब तक 1.25 करोड़ श्रद्धालु अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. लोगों के स्नान का क्रम अब भी जारी है.
मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है. इसी क्रम में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर महाकुम्भ में अब तक स्नानार्थियों की संख्या ने 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अभी महाकुम्भ को 23 दिन शेष है और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर जा सकती है.
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के मौके पर सुबह आठ बजे तक 62 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. अब तक महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई थी.
डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा,'व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है. सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है. तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है. महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे.'
महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम योगी आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. महाकुंभ में सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 6.58 श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
(इनपुट: समर्थ श्रीवास्तव)
बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है. इस अवसर पर त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है.
महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के मौके पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से जानकारी शेयर की है. पूरी तरह से मुस्तैद मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए जानकारी साझा की है.
अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं.
वहीं, झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे. इसके साथ ही झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 खुले हैं. श्रद्धालु इन रास्तों का प्रयोग कर आसानी से आवागमन कर सकेंगे.
(इनपुट- कुमार अभिषेक)
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे था, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे और घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे है और षिविर में आने का समय 8ः30 बजे है. बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08ः25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे. घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09ः55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे. 10ः55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे. इसी तरह, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुंचेंगे. स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें. यह 11ः55 बजे तक शिविर लौटेगें.
अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11ः35 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी करेगें. 12ः35 बजे षिविर में वापस आ जायेगें. उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11ः00 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे, 12ः00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12ः55 बजे घाट से वापसी तथा 13ः55 बजे षिविर में आगमन है.
इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे, 13ः05 बजे घाट पर आगमन तथा 14ः05 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी व 15ः05 बजे षिविर आगमन होगा. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 13ः25 बजे, घाट पर आगमन 14ः25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15ः05 बजे तथा षिविर में आगमन 15ः55 बजे है.
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर संन्यासी, बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, जिसमें पहला समूह पहले ही गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुका है. अब तक, 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है और उत्तर प्रदेश सरकार को सोमवार को ही लगभग पांच करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.
बसंत पंचमी के मौके पर हो रहे तीसरे अमृत स्नान के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई."
प्रयागराज के झूसी से संगम की तरफ ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक गजेटेड ऑफिसर की विशेष रूप से तैनाती की गई है. साथ ही दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे.
सोमवार को महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर सैकड़ों-हजारों श्रद्धालुओं, संतों, साधुओं और अखाड़ों ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया. भोर में, विभिन्न अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में त्रिवेणी संगम की ओर अपनी औपचारिक यात्रा की और सुबह करीब 5 बजे अमृत स्नान किया. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.
(इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव & ANI)
न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त गजेटेड ऑफिसर के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है. इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे. यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को ठीक किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन-वे रूट पर सख्ती से अमल किया जाएगा. महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है. श्रद्धालुओं के आसान यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा. साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.