scorecardresearch
 
Advertisement

Mahakumbh Last Amrit Snan LIVE: महाकुंभ के आखिरी दिन प्रशासन मुस्तैद, संगम में नावों पर गश्त कर रही पुलिस, आज 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 फरवरी 2025, 1:53 PM IST

महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान के साथ, योगी सरकार के लिए आज का दिन एक बड़ी परीक्षा है. मेला प्रशासन ने लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की हैं और बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं. आज के तमाम अपडेट के लिए बने रहिए आजतक के साथ.

महाकुंभ महाकुंभ

महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए आज का दिन एक अहम परीक्षा से कम नहीं है. महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर रखी हैं.

पिछले 44 दिनों में मेला में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने सरकार की व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. हालांकि विपक्ष ने संगम के जल से लेकर व्यवस्थाओं तक कई सवाल उठाए हैं, लेकिन अब तक इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया गया है. आज के तमाम अपडेट के लिए बने रहिए आजतक के साथ.

1:52 PM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ के आखिरी दिन प्रशासन मुस्तैद, ड्यूटी पर 9 गश्ती दल

Posted by :- Sakib

प्रयागराज के एडिशनल एसपी श्वेताभ पांडे ने कहा, "आज महाशिवरात्रि पर अंतिम 'स्नान पर्व' है. पुलिस द्वारा नावों पर गश्त की जा रही है. जिन लोगों ने नावों पर बेल्ट नहीं लगाई है, उन्हें सतर्क किया जा रहा है. अगर कोई नाव अवैध रूप से चल रही है, तो उसे पकड़ा जा रहा है. मोटरबोट और किसी भी तरह की इंजन से चलने वाली नावों का संचालन आज नहीं किया जा रहा है."

उन्होंने आगे बताया कि आज नियमित नावें चल रही हैं, नौ गश्ती दल ड्यूटी पर हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो. कल रात से गश्त शुरू हुई, व्यापक गश्त की जा रही है. यह तब तक जारी रहेगी, जब तक यहां भीड़ नहीं छंट जाती.

 
12:52 PM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ में आज 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Posted by :- Sakib

महाकुंभ मेले में हजारों-लाखों की तादाद में संगम तट पर अमृत स्नान करते हुए श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुष्प वर्षा की गई. आज करीब 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 

(इनपुट- संतोष शर्मा)

12:15 PM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ में अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. श्रद्धालुओं ने  राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. पिछले 1.5 महीने से श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन कर रहे हैं.
 

11:24 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: आखिरी स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन, आज 81 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

Posted by :- Sakib

महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ मेले के आखिरी स्नान के लिए बुधवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु इकट्ठा हुए. छह हफ्ते तक चलने वाला यह धार्मिक समागम आज खत्म होने जा रहा है. 

आखिरी दिन संगम में कुल 81.09 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, महाकुंभ में अब तक 64.77 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

(इनपुट- संतोष शर्मा)

Advertisement
8:18 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: यूपी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

Posted by :- Sakib

महाकुंभ मेले में हजारों-लाखों की तादाद में संगम तट पर अमृत स्नान करते हुए श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुष्प वर्षा की गई. यह पुष्प वर्षा हेलीकॉप्टर के द्वारा की गई, जिससे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी और आनंद की झलक दिखाई दी. इस पुष्प वर्षा के साथ ही कुंभ मेले की भव्यता और भक्तिमय माहौल और भी बढ़ गया.

(इनपुट- आशीष श्रीवास्तव)

 

 
7:02 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ में व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे CM योगी

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

6:59 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ का आज आखिरी दिन, अब तक करीब 65 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी 

Posted by :- Sakib

महाशिवरात्रि के मौके पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए बड़ी तादाद में तीर्थयात्री के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. आज छह हफ्ते तक चलने वाले महाकुंभ का आखिर दिन है. महाकुंभ प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है और माना जाता है कि इससे मोक्ष मिलता है. 

mahakumbh

आज सुबह से अब तक 41.11 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. वहीं, महाकुंभ में अब तक कुल करीब 65 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है.

(इनपुट- संतोष शर्मा)

6:23 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Live: संगम के पास शिव मंदिर में भारी भीड़

Posted by :- Nuruddin

महाकुंभ में संगम के पास स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. आज महाशिवरात्रि भी है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. (आशीष श्रीवास्तव इनपुट)

6:10 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh Live Update: सुबह 5 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई

Posted by :- Nuruddin

महाकुंभ 2025 का आज समापन का दिन है. सुबह 5 बजे तक 25.64 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है. महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कुल आंकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंच चुका है. (आशीष श्रीवास्तव इनपुट)

Advertisement
5:28 AM (2 सप्ताह पहले)

Mahakumbh 2025: आखिर दिन बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम पहुंच रहे श्रद्धालु

Posted by :- Nuruddin

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के आखिर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेला आज, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा.

 

5:11 AM (2 सप्ताह पहले)

महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंचा

Posted by :- Nuruddin

महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंच चुका है. आज सुबह करीब 4 बजे तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 65 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई. (कुमार अभिषेक/संतोष शर्मा इनपुट)

4:43 AM (2 सप्ताह पहले)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी महाशिवरात्रि की बधाई

Posted by :- Nuruddin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा, "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है."

 

3:49 AM (2 सप्ताह पहले)

महाकुंभ: आज 2 करोड़ तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Posted by :- Nuruddin

महाकुंभ में 25 फरवरी रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे थे. इससे पहले 24 अप्रैल तक कुल 63.36 करोड़ लोग यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. आज आखिरी दिन पर 2 करोड़ तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए तमाम तैयारियां भी की गई हैं.

3:44 AM (2 सप्ताह पहले)

छह सप्ताह लंबे महाकुंभ का आज आखिरी दिन

Posted by :- Nuruddin

महाशिवरात्रि के मौके पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री के आज त्रिवेणी संगम पर पहुंचने की उम्मीद है. यह छह सप्ताह तक चलने वाले महाकुंभ का आखिर दिन है. महाकुंभ प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है और माना जाता है कि इससे मोक्ष मिलता है. (PTI)

Advertisement
Advertisement