scorecardresearch
 

'सभी मुस्लिम हमारे भाई, लेकिन धर्म भ्रष्ट करने वाले ना आएं', महाकुंभ को लेकर बोले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पूरी ने कहा, "हमारे मठ को बानने वाले ठेकेदार भी मुस्लिम हैं. निरंजनी अखाड़े के छावनी में प्रवेश के वक्त मुस्लिम बैंड को भी शामिल किया गया."

Advertisement
X
महाकुंभ
महाकुंभ

संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपना रुख साफ कर दिया है. अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष रवींद्र पूरी ने कहा, "कुम्भ में वो मुस्लिम न आएं, जो उनका धर्म भ्रष्ट कर सकते हैं. उन्हें जूस की दुकान, खाने की दुकान, चाय की दुकान न लगाने दिया जाए. क्योंकि वे जिहाद करते है." उन्होंने आगे कहा कि उनसे जान-बूझ कर थुकवाया जाता है, उन पर रोक लगनी चाहिए. 

Advertisement

रवींद्र पूरी ने आगे कहा कि मुस्लिम हमारे भाई ही हैं. हमारे मठ को बानने वाले ठेकेदार भी मुस्लिम हैं, जो अच्छे मन से आएगा उससे कोई बैर नहीं है. 

'गंगा मइया का आशीर्वाद...'

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पूरी ने कहा, "निरंजनी अखाड़े के छावनी में प्रवेश के वक्त मुस्लिम बैंड को भी शामिल किया गया. इस महाकुंभ में वो गैर-सनातनी लोग न आएं, जो धर्म भ्रष्ट करते हैं."  

छावनी प्रवेश में आजाद बैंड के मालिक इक़बाल अहमद ने कहा, "ये बड़े सौभाग्य की बात है कि हम इसमें शामिल हुए. ये गंगा मइया का आशीर्वाद है."

यह भी पढ़ें: IAS अफसर बनना चाहती थी 13 साल की लड़की, साध्वी बनने के लिए महाकुंभ में त्यागा संसार!

रवींद्र पूरी ने कहा सभी मुस्लिम हमारे भाई हैं. रोक उन पर लगाने की मांग है, जो धर्म भ्रष्ट करते हैं, खाने पीने के सामानों पर थूकते है. हमने ज्यादातर गैर-हिंदुओं को काम दिया है, जिसमे हमारे ठेकेदार भी गैर-हिन्दू हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement