scorecardresearch
 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए गए अंडरवाटर ड्रोन, ऐसे करेगा काम

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाते हुए अंडरवॉटर ड्रोन तैनात किए हैं. ये ड्रोन 100 मीटर तक की गहराई में निगरानी रखते हुए सुरक्षा प्रदान करेंगे. 45 करोड़ श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए बड़े सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं.

Advertisement
X
महाकुंभ के लिए अंडरवॉटर ड्रोन किया गया लॉन्च
महाकुंभ के लिए अंडरवॉटर ड्रोन किया गया लॉन्च

महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली है. विश्व के सबसे धार्मिक आयोजन में तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालु के संगम स्नान करवाने के लिए बिल्कुल तैयार कर लिया है. इसी बात का ख्याल रखते हुए महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है.

Advertisement

आप को बता दें कि ड्रोन 24 घंटे पानी के अंदर हर एक्टिविटी पर निगरानी रखेगा. सबसे खास बात है है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है. ये पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी समय सटीक जानकारी मुहैया कराने की खूबियों से लैस है.

यह भी पढ़ें: महाकुम्भ जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें शेड्यूल

पानी के अंदर काम करने वाले ड्रोन को किया गया लॉन्च

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रयागराज पूर्वी जोन के  प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया. उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुंभ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दिया है.

Advertisement

ये ड्रोन पैनिक अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी तक पहुंचाएंगे. इसे असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है. पानी के अंदर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना को लेकर यह सटीक जानकारी देगा, जिसके आधार पर तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी के लोग पैसा कमाने में व्यस्त होंगे...'. अखिलेश ने महाकुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम

पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का काम कर रही हैं, जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement