scorecardresearch
 

Maha Kumbh Special Trains: महाकुंभ मेले में पश्चिम रेलवे चलाएगी छह वन-वे स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

पश्चिम रेलवे ने महाकुंभ मेला-2025 में पहुंचने वाले लाखों यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उधना-प्रयागराज, वलसाड-प्रयागराज, भावनगर टर्मिनस-प्रयागराज और साबरमती-प्रयागराज स्टेशन के बीच विशेष किराए पर छह वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों के लिए 30 और 31 दिसंबर से बुकिंग शुरू होगी.

Advertisement
X
महाकुंभ मेले में पश्चिम रेलवे चलाएगी छह वन-वे स्पेशल ट्रेनें. (सांकेतिक फोटो)
महाकुंभ मेले में पश्चिम रेलवे चलाएगी छह वन-वे स्पेशल ट्रेनें. (सांकेतिक फोटो)

महाकुंभ मेले-2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज स्टेशन से स्पेशल किराए पर छह वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये वन-वे ट्रेनें महाकुंभ के दौरान यात्रियों की आने वाली भीड़ को समायोजित करने लिए उधना-प्रयागराज, वलसाड-प्रयागराज, भावनगर टर्मिनस-प्रयागराज और साबरमती-प्रयागराज स्टेशन से चलेंगी.

Advertisement

ट्रेन संख्या 09489 साबरमती–प्रयागराज वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन गुरुवार 2 जनवरी 2025 को साबरमती से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09227 भावनगर टर्मिनस–प्रयागराज वन-वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09227 भावनगर टर्मिनस-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, चांदलोडिया, कलोल, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

Advertisement

ट्रेन संख्या 09225 भावनगर टर्मिनस–प्रयागराज वन-वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09225 भावनगर टर्मिनस-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन बुधवार 1 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 05.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, कलोल, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09229 भावनगर टर्मिनस–प्रयागराज वन-वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09229 भावनगर टर्मिनस-प्रयागराज स्पेशल गुरुवार, 2 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार 05.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, कलोल, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09005 उधना-प्रयागराज वन-वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09005 उधना - प्रयागराज स्पेशल उधना से मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 को 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

ट्रेन संख्या 09009 वलसाड–प्रयागराज वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09009 वलसाड-प्रयागराज स्पेशल वलसाड से बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

30 और 31 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग

ट्रेन संख्या 09005 की बुकिंग 30.12.2024 से जबकि ट्रेन संख्या 09009, 09227, 09225, 09229 और 09489 की बुकिंग 31.12.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement