scorecardresearch
 

राकेश टिकैत ने PM को 11 मांगों वाली चिट्ठी लिखकर किया बड़ा ऐलान, 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन फरवरी में उत्तर प्रदेश में 11 महापंचायत करेगा. यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा प्रयागराज में कुंभ के दौरान आयोजित किए गए राष्ट्रीय अधिवेशन में की. ये महापंचायत 9 फरवरी से फिरोजाबाद से शुरू होगी.

Advertisement
X
भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश में फरवरी में भारतीय किसान यूनियन 11 महापंचायत करेगा. यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा प्रयागराज में कुंभ के दौरान आयोजित किए गए राष्ट्रीय अधिवेशन में की. इसके अलावा टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की 11 मांगों के साथ एक चिट्ठी भी लिखी है. यह भी फैसला लिया गया है कि खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 26 जनवरी को किसान देश भर में ट्रैक्टर मार्च करेंगे.

Advertisement

बीकेयू उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगा तेज़

भारतीय किसान यूनियन के इस अधिवेशन में सबसे अहम बात ये रही कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन और किसान आंदोलन को धार देने के लिए पूरे यूपी में 11 पंचायत अलग-अलग जनपदों में बुलाई गई है. किसान मजदूर महापंचायत 9 फरवरी से फिरोजाबाद से शुरू होगी. 10 फरवरी को मैनपुरी, 11 फरवरी को आगरा, 12 फरवरी को हाथरस, 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर, 23 फरवरी को गाजियाबाद के साथ ही 25 से लेकर 28 फरवरी को पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमेठी होते हुए मिर्जापुर में खत्म होगी.

यह भी पढ़ें: 'प्रचार से दूर रहें, वोट चाहें किसी को भी दें', भारतीय किसान यूनियन ने लोकसभा चुनाव से किया किनारा

प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई 11 मांगों वाली चिट्ठी

महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों और मजदूरों से जुड़ी 11 मांगे उठाई गई हैं. प्रधानमंत्री को कहा गया है कि चूंकि 2025 शुरू हो चुका है और उनकी सरकार का यह 11वां साल है, इसीलिए उनसे 11 मांगे रखी जा रही हैं. इन 11 मांगों में MSP को कानूनी गारंटी देने के अलावा किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादों की तरफ भी प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान खींचा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन में फूट के बाद आज टिकैत बंधुओं ने बुलाई महापंचायत, पास होंगे कई प्रस्ताव

साथ ही यह भी कहा गया है कि गन्नों की पेराई का सीजन 2 महीने पहले शुरू हो चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत अब तक तय नहीं की गई है. प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी में किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता के अलावा किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने जैसी मांगें भी शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement