scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में ट्रेनी एयरक्राफ्ट की कराई गई क्रैश लैंडिंग, महिला पायलट जख्मी

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 22 साल की महिला पायलट जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि ये टू सीटर प्लेन था. इसकी इंदापुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है.

Advertisement
X
पुणे में ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट क्रैश
पुणे में ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट क्रैश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के पुणे में हुआ हादसा
  • तकनीकी खराबी के बाद खेत में कराई गई लैंडिंग

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 22 साल की महिला पायलट जख्मी हो गई. यह हादसा सुबह 11.30 बजे हुआ. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि टू सीटर प्लेन था. इसकी इंदापुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है. 

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान 22 साल की महिला पायलट हुई जख्मी

इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट को 22 साल की भाविका राठौड़ उड़ा रही थीं. तकनीकी खराबी के बाद उन्होंने इसे खेत में लैंड कराया. इस दौरान उन्हें भी चोट आई हैं. इसके बाद उन्हें नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

क्षतिग्रस्त हुआ एयरक्रॉफ्ट

हादसे में एयरक्रॉफ्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, इस हादसे में पायलट भाविका को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोग क्रैश एयरक्रॉफ्ट को देखने के लिए जमा हो गए. कंपनी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया है. कंपनी ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement