महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को डीजी, सीआईएसएफ नियुक्त किया गया है. सुबोध कुमार जायसवाल अगले सीबीआई निदेशक के पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में से हैं. नवंबर में उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (central deputation) को मंजूरी दी गई थी. वो 1985 बैच के आईपीएस अफसर हैं.
Appointments Committee of the Cabinet has approved the proposal for appointment of IPS officer Subodh Kumar Jaiswal as Director-General of Central Industrial Security Force (CISF).
— ANI (@ANI) December 30, 2020
उनके नियुक्ति की मंजूरी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दी है. इससे पहले चार केंद्रीय पुलिस संगठन अलग-अलग समय से बिना नियमित प्रमुख के काम कर रहे थे क्योंकि सरकार ने इनमें पूर्णकालिक प्रमुखों की नियुक्ति नहीं की थी.