scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- मुंबई में रहने का हक नहीं, कंगना का आया जवाब- PoK से तालिबान हो गए

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस पर जिस तरह का बयान दिया है उससे उन्हें मुंबई में रहना का कोई हक नहीं है. मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिल देशमुख का कंगना रनौत पर बड़ा हमला
  • कंगना को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं: अनिल देशमुख
  • 'मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती'

शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जारी जंग में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी कूद गए हैं. अनिल देशमुख ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है. जो लोग मुंबई में असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस पर जिस तरह का बयान दिया है उससे उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है. मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है. अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना काल में मुंबई के कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई. जो लोग मुंबई में असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.

वहीं, अनिल देशमुख के बयान का कंगना रनौत ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे लोकतांत्रिक अधिकार पर वो फैसला ले रहे हैं. एक ही दिन में PoK से तालिबान हो गए. 

बता दें, कंगना ने हाल ही में मुंबई पुलिस और मुंबई को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें माफियाओं से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो यहां वापस नहीं आना चाहिए. 

Advertisement

संजय राउत के बयान पर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरह क्यों लग रहा है?


 

Advertisement
Advertisement