महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में कुल एक लाख आठ हजार पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि 57,452 आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद अगस्त 2022 में भर्ती शुरू हुई. पचहत्तर हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी.
'3 महीने में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया...'
फडणवीस ने कहा कि भर्ती पारदर्शी तरीके से हो रही है. अमरावती में तलाटी परीक्षा को छोड़कर, हम प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के खिलाफ एक नया कानून भी ला रहे हैं. यह कानून इसी सत्र में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद सड़क पर रेंगता दिखा 8 फीट लंबा मगरमच्छ
अब प्रक्रिया पूरी करते हुए करीब 19853 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. करीब 57452 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. फडणवीस ने कहा कि सरकार ने 77,305 छात्रों को नौकरी देने का काम किया है. इसके साथ ही 31,201 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 महीने में पूरी कर ली जाएगी.
'पेपर लीक के खिलाफ कानून...'
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "इसका मतलब है कि हमारी सरकार एक लाख आठ हजार उम्मीदवारों को नौकरी देगी. यह एक रिकॉर्ड है. पेपर लीक के खिलाफ भी कानून लागू किया जाएगा, यह कानून इसी सत्र में लागू होगा. हम छात्र संघ के साथ भी इस कानून पर चर्चा कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: जैसे अर्जुन देख रहा था मछली की आंख, वैसे ही हम देख रहे हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, बोले शरद पवार