scorecardresearch
 

जिम कॉर्बेट पार्क का नाम बदलने की अटकलें, महाराष्ट्र के मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि मूर्खता

1936 में अपनी स्थापना के समय इस पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क रखा गया था, दो दशक बाद इसका नाम शिकारी से संरक्षणवादी बने जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया.

Advertisement
X
जिम कॉर्बेट पार्क के नाम बदलने को लेकर कयास (सांकेतिक)
जिम कॉर्बेट पार्क के नाम बदलने को लेकर कयास (सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉर्बेट ने पूरा जीवन कुमाऊं के जंगलों में बितायाः जितेंद्र आव्हाड
  • पर्यावरण राज्य मंत्री ने पार्क के नाम में बदलाव के संकेत दिए
  • 1936 में स्थापना के समय पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क रखा था

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क का नाम बदलने के कयास लगाए जाने लगे हैं और कह जा रहा है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर 'रामगंगा नेशनल पार्क' रखा जा सकता है. हालांकि इन कयासों के बीच महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने 
पार्क का नाम बदलने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

Advertisement

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. जिम कॉर्बेट ने अपना पूरा जीवन कुमाऊं के जंगलों में बिताया. भारत उनके खून में था. भारतीय वनों के बारे में उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि केवल मूर्खता है.

उत्तराखंड में टाइगर रिजर्व के लिए विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम भविष्य में बदलकर 'रामगंगा नेशनल पार्क' किए जाने की चर्चा है.

इसे भी क्लिक करें --- उत्तराखंड: महिलाओं के लिए बड़ा मौका, जिम कॉर्बेट में बन सकती हैं 'जिप्सी सफारी चालक'

अश्विनी चौबे ने दिए बदलाव के संकेत

केंद्रीय वन और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भारत के पहले नेशनल पार्क के नाम में बदलाव के संकेत दिए, जो करीब 521 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने हाल ही में पार्क के अपने दौरे पर एक संग्रहालय अतिथि पुस्तक में इसका उल्लेख किया था.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क किया जाए. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल ने इसकी पुष्टि की लेकिन आगे कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हालांकि, पार्क के संभावित नाम परिवर्तन पर वन्यजीव प्रेमियों ने नाराजगी व्यक्त की है. वन्यजीव प्रेमी प्रकाश किमोथी ने कहा, 'हमें नाम बदलने से ज्यादा अपनी विरासत को संरक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए.'

अगर जिम कॉर्बेट पार्क का नाम बदला जाता है तो यह पहली बार नहीं होगा. 1936 में अपनी स्थापना के समय इस पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क रखा गया था, दो दशक बाद इसका नाम शिकारी से संरक्षणवादी बने जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया. हालांकि, कुछ समय के लिए इसे रामगंगा नेशनल पार्क का नाम भी दिया गया क्योंकि गंगा की एक सहायक नदी रामगंगा इससे होकर गुजरती है. अधिकांश पार्क नैनीताल जिले में पड़ता है और बाघों के अच्छी खासी संख्या के लिए प्रसिद्ध है.

 

Advertisement
Advertisement