पिछले दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव हुआ. इस दौरान पैसे खर्च करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी से आगे निकल गई. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बीएसपी ने 3.92 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों के प्रचार पर 2.17 करोड़ रुपये खर्च किए गए. चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, बीएसपी ने महाराष्ट्र में अपने पार्टी कैंडिडेट्स के क्रिमिनल डेटा पब्लिश करवाने में 1.75 करोड़ रुपये खर्च किए.
पार्टी ने चुनाव के वक्त कैंपेन के लिए सुप्रीमो मायावती के एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर पर 55.75 लाख रुपए खर्च किए.
बीएसपी ने बैंक अकाउंट्स का बैलेंस भी पब्लिक किया, जिसके मुताबिक बीएसपी के तमाम अकाउंट्स में करीब 570 करोड़ रुपए जमा हैं. झारखंड के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने करीब 2.52 करोड़ रुपए खर्च किए.
पार्टी ने झारखंड में अपने कैंडिडेट्स के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स पब्लिश करने पर 93.71 लाख रुपये खर्च किए, जबकि मायावती के राज्य में प्रचार के लिए एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के किराए पर 1.23 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
क्या रहा कांग्रेस और अन्य पार्टियों का खर्च?
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित केवल आंशिक व्यय रिपोर्ट दी है. इसने महाराष्ट्र पार्टी प्रमुख नाना पटोले को प्रचार और प्रचार के लिए केवल 40 लाख रुपये दिए. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में झारखंड विधानसभा चुनाव पर हुए खर्च का कोई ब्योरा नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहन, हिंदुत्व और विपक्ष का पतन... रजत सेठी से जानिए महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के 10 फैक्टर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) ने चुनाव आयोग को सौंपी गई अपनी खर्च रिपोर्ट में कुल 9.95 लाख रुपये का खर्च दिखाया है, जिसमें झारखंड में अपने 18 उम्मीदवारों पर 50-50 हजार रुपये और एक उम्मीदवार पर 95 हजार रुपये खर्च किए हैं.
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने आंशिक चुनाव खर्च डीटेल में समाजवादी पार्टी ने दोनों राज्यों में अपने 27 कैंडिडेट्स पर 1.82 करोड़ रुपये खर्च दिखाए हैं. सपा ने झारखंड में 57 लाख रुपये और महाराष्ट्र में अपने कैंडिडेट्स पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए.