scorecardresearch
 

सुपारी, तंबाकू पाउडर का इस्तेमाल कर बनाया जा रहा था नकली गुटखा, महाराष्ट्र के लातूर में छापे में 3 करोड़ का माल पकड़ा गया

नकली गुटखा बनाए जाने वाली गोदाम से सुपारी, तंबाकू पाउडर, मिक्सर और एक ट्रक जब्त किया गया है. इसकी कुल कीमत तीन करोड़ पांच लाख रुपए से ज्यादा है.

Advertisement
X
गोदाम में बनाया जा रहा था नकली गुटखा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोदाम में बनाया जा रहा था नकली गुटखा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर में तंबाकू पाउडर का इस्तेमाल करके नकली गुटखा बनाने का काम हो रहा था. एजेंसी के मुताबिक बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लातूर के एक गोदाम से नकली गुटखा और निर्माण सामग्री जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.

Advertisement

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जब्त की गई सामग्री में सुपारी, तंबाकू पाउडर, मिक्सर और एक ट्रक शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत तीन करोड़ पांच लाख रुपए से ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के लातूर में दर्दनाक हादसा... स्विमिंग पूल में 16 साल के लड़के की डूबने से मौत

जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement