महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने फर्जी पैन कार्ड्स की जांच के आदेश दिए हैं. मुंबई बीजेपी चीफ आचार्य पवन त्रिपाठी की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने मुंबई पुलिस आयुक्त को इससे संबंधित जांच शुरू करने का आदेश दिया है. मुंबई के उपनगर मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मालवणी कैंपस में फर्जी पैन कार्ड का सबूत बीजेपी नेता आचार्य पवन त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा है. उनका कहना है कि कई मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से ज्यादा पैन कार्ड होने की खबर मिली है.
मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस को सबूत के साथ इसकी शिकायत की है. उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में सुनियोजित ढंग से हजारों लोगों ने अपने फर्जी पैन कार्ड बनवा रखे हैं. यह डेटा आयकर विभाग के विवरण में देखने को मिला है.
आचार्य त्रिपाठी का कहना है कि यह तभी मुमकिन है, जब एक व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड रखता है. फर्जी पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए अवैध लेन-देन और काला धन को वैध करने के लिए होने की आशंका है. उन्होंने डिप्टी सीएम को एक ही व्यक्ति के कई पैन कार्ड होने के सबूत भी दिए. यह व्यक्ति मालाड विधानसभा क्षेत्र के मालवणी परिसर का रहने वाला है. त्रिपाठी ने इस फर्जीवाड़े की गहन जांच करने की गुजारिश करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की मांग की है.
PAN के अलावा और भी कई फर्जी कार्ड्स का दावा
आचार्य पवन त्रिपाठी ने बड़े पैमाने पर फर्जी पैन कार्ड की तरह ही फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने जाने की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें: नितेश राणे पर गणपति कार्यक्रम में नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप, नवी मुंबई में FIR
मामले की जानकारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी तुरंत इसकी जानकारी देने को कहा है. आचार्य पवन त्रिपाठी ने मालाड पश्चिम के मालवणी इलाके में हो रहे इस फर्जीवाड़े के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है.