महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में कई घरों चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माहिम पुलिस कॉलोनी में 15 घरों में चोरी करने के आरोप में बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी कमरुद्दीन शेख ने शनिवार को सुबह 1 से 4 बजे के बीच पुलिस क्वार्टर के ताले तोड़कर प्रवेश किया और 13 हजार रुपये की चांदी की मूर्तियां चुरा लीं.
आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि वह कुर्ला, एंटॉप हिल और डिंडोशी में घरों में सेंधमारी के करीब आठ मामलों में भी वॉन्टेड था.
पिछले दिनों पकड़ा गया था बाइक चोर
6 अगस्त को मुंबई पुलिस ने गुजरात के वलसाड से एक ऐसे बाइक चोर को पकड़ा, जिसकी करतूत जानकार आप भी चौंक जाएंगे. यह चोर मुंबई से बाइक चुराता था और उसकी रील बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था और दाम तय करके बेच देता था. सबसे बड़ी बात लोगों को यह भी पता नहीं चल पाता था कि वह चोरी की बाइक उन्हें बेचता है.
यह भी पढ़ें: काजू चोरी के आरोप में पकड़ा गया दरोगा का बेटा, पटना पुलिस ने भेजा जेल
चैनल के थे 4000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स
मुंबई पुलिस ने बताया कि गुजरात के वलसाड से 19 वर्षीय अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया. अनुराग सिंह मुंबई से बाइक चुराता था और उनकी रील बनाता था. फिर अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम आईडी पर उन चोरी की हुई बाइकों की स्क्रीन अपलोड कर देता था. जिन लोगों को बाइक चाहिए होती थी, वह उस इंस्टाग्राम से संपर्क करते और बाइक खरीदते थे. बाइक खरीदने वालों को लगता था कि अनुराग सेकंड हैंड बाइकों को बेचने का डीलर है. यूट्यूब पर अनुराग के 4000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसके एक रील को करीब हजारों लोग देखते थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
मुंबई के रहने वाले यश कदम की यामाहा बाइक 17 जुलाई को मुंबई से चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत यश ने नागपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. वहीं, इसी बीच एक दिन अचानक यश के दोस्त हर्षिल चोरड़िया की नजर यूट्यूब के एक रील पर पड़ी और उन्होंने देखा की बाइक वही है सिर्फ एक नंबर आगे पीछे किया गया है. इसके बाद उन्होंने गुजरात में अपने दोस्तों से संपर्क किया. फिर अनुराग से संपर्क किया और एडवांस्ड में 10000 भेज दिए.
यह भी पढ़ें: CBI दफ्तर के पास बने विधायक बेटे के बंगले से चोरी हुई तो दिग्विजय सिंह भड़के, भोपाल पुलिस को घेरा