महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में एक व्यक्ति ने 4 साल के बच्चे को ट्रेन में छोड़ दिया और उसकी मां से बताया कि बच्चे का अपहरण हो गया है. आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उस पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. आरोपी ने बच्चे को ट्रेन में यह कहते हुए छोड़ दिया था कि उसका अपहरण कर लिया गया, क्योंकि वह बच्चे को उसकी मां के साथ अपने रिश्ते के बीच बाधा के रूप में देखता था. एजेंसी के मुताबिक इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. अधिकारियों ने बताया कि हंसराज ज्ञानेश्वर दखने (25) ने अपहरण की कहानी गढ़ने से पहले शुक्रवार को कथित तौर पर बच्चे को ट्रेन में छोड़ दिया था.
विवाद के बाद पति से अगल हुई थी बच्चे की मां
लड़के की मां आपसी विवाद के बाद अपने पति को छोड़कर नागपुर के एक लॉज में काम करने लगी थी. अधिकारी ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी हंसराज ज्ञानेश्वर दखने (25) से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए. हालांकि, दखने लड़के से छुटकारा पाना चाहता था.
शुक्रवार को बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए स्कूल ले जाने के बहाने आरोपी दखने ने उसे वर्धा जाने वाली एक ट्रेन में छोड़ दिया और वापस आकर दावा किया कि उसे तीन लोगों ने अगवा कर लिया है. इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें: नागपुर के पास बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 6 लोगों की मौत
पुलिस ने हंसराज ज्ञानेश्वर दखने से पूछताछ की, तो उसने बच्चे को ट्रेन में छोड़ने की बात कुबूल कर ली. अधिकारी ने बताया कि सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) की मदद से गणेशपेठ पुलिस ने वर्धा रेलवे स्टेशन पर लड़के को ढूंढ निकाला और उसे उसकी मां से मिलवाया गया.
अधिकारी ने बताया कि दखने को भारतीय दंड संहिता के तहत बच्चे को छोड़ने और अपहरण सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.