महाराष्ट्र के नासिक में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से दोनों की हत्या कर दी.
यह घटना बुधवार रात लगभग 11.30 बजे हुई. अंबेडकरवाड़ी में सड़क पर दोनों भाइयों की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतकों के नाम उमेश उर्फ मन्ना जाधव और प्रशांत जाधव हैं. उमेश एनसीपी (अजित पवार) पार्टी से जुड़े हुए थे. वह पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का शहर अध्यक्ष था.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रंग पंचमी के मौके पर अंबेडकरवाड़ी में सार्वजनिक शौचालय के सामने जाधव भाइयों पर हमला किया गया. उन पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए. इसके बाद राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बहने की वजह से दोनों की मौत हुई है. घटना का पता लगते ही जिला अस्तपताल में भारी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई. उन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया.