Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र में राजनीतिक में आज भी गहमागहमी देखने को मिल रही है. दोपहर बाद उद्धव ठाकरे शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इससे पहले गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. वहीं. शिवसेना के बागी विधायक तानाजी के कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके जानकारी के बाद तानाजी सावंत ने ट्वीट कर कहा कि समय आने पर जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा.
ठाणे के पूर्व मेयर और शिवसेना के जिलाध्यक्ष नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उसने एनसीपी द्वारा शिवसेना का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को भी पत्र लिखा है.
वडोदरा और दिल्ली का चक्कर लगाने के बाद शनिवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे ने शाम को सभी शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह से समझें, MVA के खेल को पहचानिए. मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप सभी शिवसैनिकों के लाभ के लिए है.
प्रिय शिवसैनिकांनो,
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 25, 2022
नीट समजून घ्या, म.वि.आ. चा खेळ ओळखा..! MVA च्या अजगराच्या विळख्यातून शिवसेना व शिवसैनिकांना सोडवण्यासाठीच मी लढत आहे. हा लढा तुम्हा शिवसैनिकांच्या हिता करीता समर्पित.... आपला एकनाथ संभाजी शिंदे.#MiShivsainik
महाराष्ट्र को लेकर राजनीतिक उठापटक बढ़ती जा रही है. सूचना है कि शिंदे गुट ने होटल की बुकिंग दो दिन और बढ़ा दी है. बागी विधायक अब 30 जून तक गुवाहाटी में ठहरेंगे. मालूम हो कि एकनाथ शिंदे 24 जून की रात दिल्ली और वडोदरा गए थे. आज सुबह वह गुवाहाटी लौटे इसके बाद विधायकों को असम में दो और रोकने का फैसला लिया गया.
परोला के बागी विधायक चिमनराव पाटिल ने बताया कि हम पिछले 30 सालों से कांग्रेस और एनसीपी से लड़ रहे हैं. हमारे क्षेत्र में कांग्रेस-एनसीपी ही चुनाव मैदान में विरोधी होते हैं और अगले चुनाव में भी यही प्रतिद्वंद्वी रहेंगे. हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वाभाविक गठबंधन होना चाहिए लेकिन उन्होंने कभी हमें जवाब नहीं दिया, इसलिए हमने अपने नेता एकनाथ शिंदे से इस पर कड़ा रुख अपनाने का अनुरोध किया. महाराष्ट्र में एक स्वाभाविक गठबंधन सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा है, इसलिए विचारधारा के लिए इतने विधयकों बगावत की.
महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक संकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली. ओवैसी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को इस मामले पर विचार करने दें. हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं... यह बंदरों का डांस लग रहा है. ये लोग बंदरों की तरह एक डाल से दूसरी डाल में कूद रहे हैं.
देखा नहीं जाता मगर देख रहा हूँ... #MaharashtraPolitcalCrisis #Maharashtra pic.twitter.com/6o295DXwqq
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 25, 2022
एकनाथ शिंदे के आधी रात को गुवाहाटी से दिल्ली और फिर दिल्ली से वडोदरा जाने की खबर से यह कयास लाए जा रहे हैं कि शिंदे ने बीजेपी के साथ गोलबंदी शुरू कर दी है. वहीं खबर यह भी है कि कल रात 10 बजे से लेकर आज सुबह तक अमित शाह भी वडोदरा में थे. बताया जा रहा है कि फडणवीस भी वहीं थे. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिंदे की किसी भी नेता से मुलाकात हुई या नहीं.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम निजी जेट से दिल्ली गए थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे वह गुवाहाटी से रवाना हुए थे. वह करीब 12:45 बजे दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद वह दूसरे विमान से देर रात 1 बजे वडोदरा के लिए रवाना हुए. वह यहां रात 2:30 बजे पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब 10:30 देवेंद्र फडणवीस को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. इसके बाद वह फिर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यहां से वह सुबह करीब 4:10 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. सुबह करीब 6:45 बजे गुवाहाटी पहुंचे.
महाराष्ट्र में जहां उद्धव ठाकरे शुक्रवार को दिनभर बैठकों में उलझे रहे, वहीं शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे रात में गुजरात पहुंच गए और शनिवार सुबह वह गुवाहाटी वापस आ गए. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह वहां किससे मिलने गए थे. गुजरात जाने की क्या वजह थी.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में किसकी सरकार से अब जंग पहुंच गई 'बाला साहेब' किसके!
शिवसेना ने बालासाहेब के नाम के दुरुपयोग के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा दिया है. इसमें लिखा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ एमएएल पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं. ये भी बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना के मंच से विधायक चुने गए हैं. मुझे आशंका है कि ये शिवसेना के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हमें यह भी संदेह है कि बागी विधायक 'शिवसेना' या बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग कर एक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना कर भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कार्यकारिणी बैठक के बाद कहा कि उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में तय किया गया है कि जिसने (बागी विधायकों) पार्टी से गद्दारी की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
People will come to know what actions will be taken against those who have left the party by the evening. The work that CM Uddhav Thackeray has done is commendable. We will all fight the elections under his leadership: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/qJtB2MocWr
— ANI (@ANI) June 25, 2022
Maharashtra crisis: 'इतनी बड़ी बगावत और आपको भनक तक नहीं', NCP ने शिवसेना लीडरशीप पर उठाए सवाल
एकनाथ शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. वहीं शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर भी सभी को नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने भी 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर विधायक जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा.
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में सभी से 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है.
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में चार प्रस्ताव पास हुए हैं. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बागी विधायक सुलगते बम पर बैठे हैं. शिवसेना की कार्यकारिणी में कुल चार प्रस्ताव पास हुए हैं. वही गुवाहाटी में भी शिंदे गुट की बैठक चल रही है.
Maharashtra crisis: 'इतनी बड़ी बगावत और आपको भनक तक नहीं', NCP ने शिवसेना लीडरशीप पर उठाए सवाल
शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बालासाहब के नाम का दुरुपयोग न हो, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.
मुंबई के शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई.
1. बालासाहब के नाम को लेकर ईसी जाएगी शिवसेना
2. बागियों पर कार्रवाई का फैसला उद्धव लेंगे
3. हिंदुत्व और मराठी अस्मिता पर प्रस्ताव पास
4. उद्धव के नेतृत्व पर पार्टी ने जताया भरोसा
मुंबई के शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.
गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक शुरू हो गई है. यहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक मौजूद हैं. फिलहाल, बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
#WATCH | Assam: A meeting of the rebel MLAs begins in the presence of Eknath Shinde in a hotel in Guwahati pic.twitter.com/ra9c01qDCH
— ANI (@ANI) June 25, 2022
शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास के बाहर उनके समर्थक पहुंच चुके हैं. समर्थक शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों के हाथ में पार्टी का झंडा और शिंदे के समर्थन में नारा लिखा गया पोस्टर बैनर है.
शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने महाराष्ट्र में बागी विधायकों के कार्यालय पर तोड़फोड़ और हिंसा मामले में कहा है कि शिवसेना कार्यकर्ता अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो गतिविधियां आप महाराष्ट्र में देख रहे हैं उसी को लेकर बैठक बुलाई गई है. फिलहाल, शिवसेना भवन में बैठक चल रही है, फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में बागी विधायकों के खिलाफ प्रोसिडिंग शुरू हुई है, वह पूरी की जाएगी.
बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र से शिवसैनिकों ने विधायक संजय गायकवाड़ के समर्थन में उद्धव सरकार से एमवीए गठबंधन से निकलने की मांग की है. शिवसैनिकों का आरोप है कि एनसीपी शिवसेना को बर्बाद कर रही है. गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में डेरा डाले महाराष्ट्र के बागी विधायकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस लग्जरी होटल में विधायक रह रहे हैं, उसका भुगतान भाजपा नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री ने आज असम बाढ़ से चिंतित लोगों से सवाल किया और इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि 10 दिन पहले वे कहां थे? सीएम सरमा ने आगे पूछा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और क्या बाढ़ के कारण इन होटलों को बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि असम सरकार को होटल से टैक्स मिल रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जल्द ही उन 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं, जिनकी योग्यता खत्म करने की मांग की गई है. सूत्रों के मुताबिक, नोटिस तैयार हैं और इसे जल्द ही विधायकों को भेजा जा सकता है. अयोग्यता कार्यवाही की जा सकती है या नहीं, इस पर कानूनी राय मांगी गई है.
बागी विधायको के नेता एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई मैसेज में कहा गया है कि आज शाम 4 बजे शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके आवास पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे. इसे देखते हुए यहां सड़कों पर बेरिकेडिंग की गई है.
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुंबई के शिवसेना भवन में शुरू हो चुकी है. बैठक में उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे, लीलाधर दाके, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, संजय राउत, गजानन कीर्तिकर, चंद्रकांत खैरे शामिल हैं. वहीं रामदास कदम बैठक में मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठक में मनोहर जोशी भी शामिल नहीं हुए हैं. सुधीर जोशी, पासे सवे, अनंत गीते भी बैठक में शामिल नहीं हैं.
एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने के लिए कोई अदृश्य शक्ति काम कर रही है. उन्होंने ये भी मांग की है कि ईडी और आयकर विभाग जांच करे कि सरकार को अस्थिर करने के लिए पैसा किसने मुहैया कराया? तपासे ने कहा कि कुछ अदृश्य ताकतें इस समय राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए काम कर रही हैं. उस अदृश्य शक्ति ने महाराष्ट्र में शिवसेना के कुछ विधायकों को बागी बना दिया है.
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों में गुस्सा है. क्रोध तो होना ही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना जो कुछ भी हो रहा है, वह उनका आंतरिक मामला है. सीएम उद्धव इसे संभालने में माहिर हैं. विधायकों की अयोग्यता के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता थोराट ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी कई राज्यों में कई बार ऐसा करने की कोशिश कर चुकी है. महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होगा. वे सफल नहीं होंगे.
महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान के बीच ठाकरे सरकार गिर जाने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में एनसीपी के मंत्री दत्तात्रय भरणे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अपना सामान पैक करके तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम मंत्री बनेंगे. पवार साहब सत्ता में आए और हम मंत्री बने. मंत्री का पद स्थायी नहीं होता. आज हो या कल, मंत्री पद से हटने का समय है, किसी के लिए यह 5 साल बाद आता है, हमारे लिए ढाई साल बाद आया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई के शिवसेना भवन पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे बैठक में पहुंचे हैं. उधर, उद्धव के पहुंचने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उद्धव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, ग्राउंड से जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता @ashokasinghal2#ShivSena #Maharashtra #BJP (@chitraaum) pic.twitter.com/0DM5BQ2fDC
— AajTak (@aajtak) June 25, 2022
शिवसेना के बागी विधायक के घर पर तोड़फोड़ मामले की जानकारी के बाद गुवाहाटी में मौजूद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे के आदेश के मुताबिक हम धैर्यवान हैं. उन्होंने कहा कि एक बार यह राजनीतिक सवाल हल होने पर भविष्य में वैसा ही जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि सभी अपनी औकात में रहें.
गद्दारों को ठोकों... ठाकरे ब्रांड बचाओ, ऐसा बैनर रत्नागिरी जिले के खेड़ में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से लगाया गया है. यह बैनर मुंबई-गोवा हाईवे पर खेड़ भरने नाका इलाके में लगाया गया है. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि 'कोंकण की भूमि वफादारों की है. बैनर पर एक तरफ मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की भगवा शॉल पहने तो दूसरी तरफ मनसे के प्रदेश महासचिव वैभव खेड़ेकर की तस्वीर है.
असम पुलिस ने गुवाहाटी में शिवसेना के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया पदाधिकारी अचानक गुवाहाटी में होटल रैडिसन ब्लू होटल पहुंचा और दावा किया कि वह एकनाथ शिंदे से मिलना चाहता है. उसने ये भी कहा कि वह शिंदे से मिलकर उन्हें उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात के लिए राजी करना चाहता है. हिरासत में लिए गए पदाधिकारी ने खुद को असम शिवसेना का अध्यक्ष बताया.
भाजपा और सहयोगी दलों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में शामिल रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है. हम फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं.
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक वहां बैठकर राजनीति कर रहे हैं, अच्छा होता कि वे असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए होते या फिर वहां किसानों की मदद करते. उन्होंने कहा कि जनता के सेवा के लिए सरकार बनती है. महाराष्ट्र की जनता ने जितने विधायकों को सेवा के लिए चुना है, वह आसाम में बैठे हैं.महाराष्ट्र में बुवाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों की मदद के बजाए वे गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल में करोड़ों रुपये उड़ा रहे हैं.
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुंबई में थोड़ी देर में शुरू होगी. बैठक में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे मुंबई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. बता दें कि तबीयत ठीक न होने की वजह से उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मंत्री अनिल परब भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि शिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे के नाम पर नई पार्टी बना सकता है. उन्होंने कहा है कि पार्टी का नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. उन्होंने कहा कि नई पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या नहीं, इस बारे में एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं. बता दें कि आज शाम करीब चार बजे शिंदे गुट गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. हो सकता है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी जा सकती है.
बाला साहेब के नाम पर, नई पार्टी की राह, देखिये शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर से आजतक संवाददाता @sahiljoshii की ख़ास बातचीत #ShivSena #Maharashtra #BJP (@chitraaum) pic.twitter.com/gBRDgsVIqx
— AajTak (@aajtak) June 25, 2022
शिवसेना के कोरेगांव सतारा के बागी विधायक ने कहा है कि एनसीपी शिवसेना पार्टी को खत्म करने की योजना बना रही है. हम सभी शिवसेना विधायकों ने बार-बार मुख्यमंत्री से एनसीपी विधायकों की शिकायत की लेकिन सब व्यर्थ रहा. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे से केवल शिवसेना और दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को बचाने के लिए यह स्टैंड लेने का आग्रह किया था. हमने उनसे कांग्रेस और राकांपा के खिलाफ मोर्चा संभालने को कहा, जिनके खिलाफ हमलोगों ने जीवन भर संघर्ष किया है.
संजय राउत के बयान पर अमरावती की सांसद नवनीत राना भड़क गईं. उन्होंने कहा कि जो शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गुट में गए हैं, उनके घर परिवार वालों सुरक्षा नहीं है, इसका मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि सत्ता लाभ जाते हुए देख संजय रावत और उद्धव ठाकरे की बौखलाहट दिख रही है.
शिवसेना की डिप्टी लीडर मीना कांबले का कहना है कि शिवसेना पार्टी हमेशा ठाकरे परिवार की रही है और ये पार्टी किसी और की नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में जो भी फैसला करेंगे, वह अंतिम फैसला होगा.
संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे पार्टी के भविष्य ्हैं. राउत ने कहा कि अब हमारी उम्र हो चुकी है, कब तक हम राजनीति करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि मोदी, शाह और भाजपा के लोगों से आज भी अच्छी दोस्ती है, लेकिन हम किसी और के साथ सरकार चला रहे हैं. पांच साल पूरे होने दीजिए, बाद में देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.
शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस से आग्रह है कि वे इस झमेले से दूर रहें. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एक बार धोखा खा चुके हैं, हमारे मन में उनके लिए सम्मान है लेकिन उनसे बस यही कहना है कि अगर आप इस झमेले में पड़ेंगे तो ये सम्मान खो देंगे.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि असली शिवसेना ठाकरे के पास है. जिस नेता ने आपको सबकुछ दिया है, उसकी तबीयत खराब है, आप उसके साथ खड़े होने के बजाए आप पीठ में छुरा भोंक कर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक ही बॉस है जिसका नाम ठाकरे है. संजय राउत ने ये भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी.
महाराष्ट्र के राजनीति घटनाक्रम पर भाजपा की नजर बनी हुई है. ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए भाजपा के सहयोगी रामदास आठवले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे हैं. थोड़ी देर में दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू होगी.
शिवसेना के राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. शिंदे कैंप के विधायक अभी महाराष्ट्र से बाहर हैं, जब वे आएंगे तो उनसे बातचीत की जाएगी. राउत ने कहा कि हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र लौटने के बाद सभी बागी विधायक हमारे कैंप में आ जाएंगे. राउत ने ये भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से शिवसेना के कार्यकर्ताओं में उबाल है. फिलहाल कार्यकर्ता अपने घरों में हैं लेकिन अगर वे सड़कों पर उतर गए तो फिर आग लग जाएगी.
पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है. इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है. बता दें कि तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि किसी भी शिवसेना विधायक या उनके परिवार की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो ये बिलकुल झूठी हैं. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा के वापस लेने के आदेश नहीं दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच शिवसेना का सीनियर नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि वे इस खेल में न पड़ें. राउत ने कहा कि हमारे मन में फडणवीस के लिए प्यार और सम्मान है, अगर आप इस खेल में पड़ोगे तो वह सम्मान खो देंगे. वहीं, शिवसेना विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा वापस लेने के आरोप पर राउत ने कहा कि ये सच नहीं है. विधायक महाराष्ट्र में नहीं हैं और शिवसैनिक अभी सड़कों पर नहीं आए हैं. हमने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है.
शिवसेना के सीनियर नेता रामदास कदम पर आज एक्शन लिया जा सकता है. संभावना है कि आज उन्हें शिवसेना की कार्यसमिति से हटा दिया जाएगा. बता दें कि बेटे योगेश कदम विधायक हैं जो एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं. उधर, रामदास कदम ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या वह आज दोपहर 1 बजे शिवसेना द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे.
शिवसेना के विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा लिए जाने के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ये फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री के आदेश के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बदले की कार्रवाई से ली गई है. उन्होंने कहा कि विधायकों की और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, डीजीपी महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि मेरे साथ आए विधायकों और उनके परिवारों को दी गई सुरक्षा को हटा दिया गया है जो अवैध है. ये कदम हमारे संकल्प को तोड़ने का एक और प्रयास है. चिट्ठी में संजय राउत के उस बयान का भी हवाला दिया गया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि वे उन विधायकों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे जो गुवाहाटी से महाराष्ट्र लौट गए हैं. उनके इस बयान के बाद हमारे साथ आए दो विधायकों के कार्यालयों में शिवसेना के कार्डरों ने तोड़फोड़ की.
शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा है कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हर पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आज की बैठक और पूरी टीम होगी और कई निर्णय लिए जाएंगे. संजय राउत ने कहा कि हमने इस पार्टी के लिए पसीना और खून बहाया है और कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. केवल पैसे से वे इस पार्टी को नहीं खरीद सकते. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पीछे हजारों से ज्यादा शिवसैनिक हैं. हम मजबूत हैं और एकजुट हैं और हमारे पास दूर-दराज के जिलों से आए शिवसैनिक हैं और वे सिर्फ आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ जमे एकनाथ शिंदे ने एक और धमाका किया है. उन्होंने 38 विधायकों के समर्थन वाला पत्र जारी किया है. शिंदे की ओर से जारी किए गए पत्र में सभी 38 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं.
गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में मौजूद शिवसेना के बागी विधायक आज 2 बजे अहम बैठक करने वाले हैं. बागी कैंप के नेता एकनाथ शिंदे ने ये मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में अगर 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर की ओर से नोटिस भेजा जाता है तो इस पर भी चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि शिंदे गुट डिप्टी स्पीकर के इस आदेश के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है. बता दें कि इस वक्त कुछ विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस मीटिंग में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. शिंदे गुट के विधायकों ने कहा है कि अगर उन्हें मुंबई बुलाया जाता है तो वे जाने को तैयार हैं.
बागी शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने आजतक को गुवाहाटी से बताया कि हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी से निकलना हमारी मुख्य मांग है. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर विधायकों को बर्खास्त नहीं कर सकते हैं. केसरकर ने कहा कि किसी ने पार्टी पर अधिकार को लेकर क्लेम नहीं किया है लेकिन हम बालासाहेब के विचारधारा से प्रेरित हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी के नाम से चलता है. उनके बेटे साभांजी महाराज की हत्या कर दी गई थी. हमारा इतिहास हमारे पूर्वजों और हमारे राजा महाराजों से जुड़ी है. इसलिए हमने औरंगाबाद जो औरंगजेब के नाम पर बसा है, उस शहर का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने की मांग की थी.
शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने आज ट्वीट कर महाराष्ट्र की जनता से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में रूडयार्ड किपलिंग के वक्तव्य को कोट करते हुए लिखा कि धन या पद या वैभव के लिए अत्यधिक चिंता करने वालों से सावधान रहें. किसी दिन तुम एक ऐसे व्यक्ति से मिलोगे जो इनमें से किसी भी चीज़ की परवाह नहीं करता, तो आपको पता चल जाएगा कि आप कितने गरीब हैं.
एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शराबबंदी आदेश जारी किया गया है जो 30 जून तक वैध रहेगा. इसके अलावा किसी को भी लाठी, हथियार ले जाने, पोस्टर जलाने, पुतला जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. लाउडस्पीकर पर भी किसी तरह के अनाउसमेंट या नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है. आदेश में कहा गया है कि ठाणे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ठाणे ने 30 जून तक 24 घंटे का निषेध आदेश जारी किया है. हथियार, तलवार, लाठी, हथियार, चाकू या विस्फोटक जैसी कोई अन्य वस्तु जो किसी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है, ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. मुखपत्र में कहा गया है कि असम के मुख्यमंत्री अपनी पूरी साधना ‘रेडिशन ब्लू’ के योग शिविर के लिए खर्च कर रहे हैं. कहा गया है कि गुवाहाटी के योग शिविर के कारण देश का पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. येन केन प्रकारेण सत्ता स्थापित करनी ही है, लोगों को फोड़ना ही है, खरीदना ही है, विधायकों का बाजार सजाना है, इस प्रवृत्ति के खिलाफ देश एकजुट होने लगा है.
महाराष्ट्र में पल-पल बदल रही राजनीति पर भाजपा आलाकमान की पैनी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अन्य सहयोगी पार्टियां भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. वह वीसी के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.वहीं आदित्य ठाकरे आज शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में सभी युवा शिवसैनिकों को शामिल होने के लिए कहा गया है. इसके अलावा आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.