scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'जिनके दाऊद इब्राहिम से रिश्ते, उनका समर्थन कैसे कर सकते हैं?' राउत पर शिंदे का पलटवार

पंकज उपाध्याय | नई दिल्ली | 27 जून 2022, 3:00 AM IST

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी संग्राम फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे मोर्चे पर डटे हुए हैं. उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी तेवर दिखाए हैं. इस बीच, महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा की भी एंट्री हो गई है. केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

संजय राउत/एकनाथ शिंदे (File Photo) संजय राउत/एकनाथ शिंदे (File Photo)

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा में भाजपा की एंट्री हो गई है. केंद्र की भाजपा सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. उधर, महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में ठाकरे और शिंदे समर्थक समर्थन और विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी में है. इस संबंध में शिंदे गुट की एक बैठक भी हुई जिसमें कानूनी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया. 

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसे लोगों का कैसे समर्थन कर सकते हैं, जिनके दाऊद के साथ रिश्ते- शिंदे

Posted by :- akshay shrivastava

हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उस आदमी का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनके रिश्ते दाऊद इब्राहिम से हैं. उस दाऊद से जिसने मुंबई के मासूम नागरिकों को बम ब्लास्ट कर मारा था? इस फैसले का विरोध करने के लिए हमने कदम उठाया है. यह फैसला हमें मौत की कगार पर भी ले जाए तो इसकी परवाह नहीं है.

9:53 PM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, दोनों तरफ के वकील तय

Posted by :- akshay shrivastava

देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे एकनाथ शिंदे की तरफ से कल सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे. शिंदे गुट ने हरीश साल्वे को उनका केस लड़ने के लिए चुना है. वहीं, शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश होंगे. वहीं, डिप्टी स्पीकर की तरफ से एडवोकेट रवि शंकर जंध्याला केस लड़ेंगे. जबकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से देवदत्त कामत दलीलें देंगे.

9:49 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना को बचाने के लिए मर भी जाएं तो बेहतर- शिंदे

Posted by :- akshay shrivastava

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, 'हिंदू हृदय सम्राट वंदनिया बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए, हम मर भी जाएं तो बेहतर है. अगर ऐसा होता है तो हम सब अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे.

 

9:44 PM (2 वर्ष पहले)

राज ठाकरे से एकनाथ शिंदे ने की बात

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने मनसे चीफ राज ठाकरे से बात की है. उन्होंने बातचीत के दौरान राज ठाकरे से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि राज ठाकरे अपने कूल्हे की सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. हाल ही में वे ऑपरेशन के बाद घर लौटे हैं.

Advertisement
9:06 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट का दावा- एक से 2 विधायक और आएंगे

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने एजेंसी से कहा कि एक से दो विधायक और हमारे साथ आएंगे. उनके समर्थन और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हमारी ताकत बढ़कर 51 हो जाएगी. हम 3-4 दिनों के अंदर एक निर्णय पर पहुंचेंगे और उसके बाद महाराष्ट्र वापस जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि शिंदे खेमे के विधायक किसी भी समय महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्राथमिकता एकनाथ शिंदे गुट को दी जानी चाहिए. हम एमवीए सरकार के साथ नहीं जाएंगे. 

9:00 PM (2 वर्ष पहले)

याचिका दाखिल करने वाले बागी विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

भारत गोगावाले, प्रकाश राजाराम सुर्वे, तन्हाजी जयवंत सावंत, महेश संभाजीराजे शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपन आसाराम भुमरे, संजय पांडुरंग सिरशसती, यामिनी यशवंत जाधव, अनिल कलजेराव बाबर, लतबाई चंद्रकांत सोनवणे, रमेश नानासाहेब बोर्नारे, संजय भास्कर रायमुलकरी, चिमनराव रूपचंद पाटिल, बालाजी देवीदासराव कल्याणकर, बालाजी प्रहलाद किनिलकर.

8:55 PM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड हुई शिंदे गुट की याचिका

Posted by :- akshay shrivastava

शिंदे गुट के विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है.

 

8:42 PM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिंदे गुट के विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

एकनाथ शिंदे और 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका में विधायकों ने कहा है कि शिवसेना विधायक दल के 2 तिहाई से ज्यादा सदस्य हमारा समर्थन करते हैं. इस तथ्य से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद भी डिप्टी स्पीकर ने  21 जून को पार्टी के विधायक दल का नया नेता नियुक्त कर दिया. याचिका में डिप्टी स्पीकर के नोटिस को पूरी तरह से अवैध और मनमाना बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि नोटिस के बाद उन्हें और उनके अन्य सहयोगियों को रोज धमकियां मिल रही हैं. उनके जीवन पर खतरा है. याचिका में आगे कहा गया है कि दूसरे पक्ष (शिवसेना) ने न केवल उनके आवास/परिवार के सदस्यों से सुरक्षा वापस ले ली है, बल्कि बार-बार पार्टी कार्यकर्ताओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है. याचिका में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता के कुछ सहयोगियों की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उनकी जान को गंभीर खतरा है.

7:40 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यपाल ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने महाराष्ट्र के बागी 47 विधायकों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का प्रावधान करने की अपील की है. राज्यपाल पहले ही महाराष्ट्र के डीजीपी से पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कह चुके हैं. बता दें कि सभी विधायकों को पहले ही सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है.

हादसा

Advertisement
7:22 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई संभव

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएं लगाई गई हैं. याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है. याचिका में विधान सभा में शिंदे की जगह किसी और विधायक को शिवसेना विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बनाने को भी चुनौती दी गई है. यानी डिप्टी स्पीकर के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण को मुद्दा बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने अपनी याचिका की प्रति पहले ही प्रतिवादी महाराष्ट्र सरकार को भेज दी है. ताकि कोर्ट में नोटिस का समय बच सके. मामले को सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह 10.30 बजे अवकाशकालीन पीठ और रजिस्ट्रार के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए मेंशन किए जाने की उम्मीद है.
 

6:52 PM (2 वर्ष पहले)

हम शरीफ क्या हुए, दुनिया बदमाश हो गई- आदित्य ठाकरे

Posted by :- akshay shrivastava

युवा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आदित्य ठाकरे ने युवा सेना के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि असली ताकत शिवसैनिक हैं. परसों तक जो मेरी गाड़ी में बैठे थे, वो भी चले गये. यह जो परिस्थिति हमारे ऊपर आई है, जब उद्धव ठाकरे बीमार हैं. आज अगर बाला साहब ठाकरे या आनंद दिघे होते और उनके सामने उन्होंने यह किया होता तो वह उन्हें अपनी भाषा में समझाते. मुझे एक डायलॉग याद आ रहा है, दिलवाले पिक्चर का कि हम शरीफ क्या हुए और सारी दुनिया बदमाश हो गई. मैं तो रास्ते पर उतर ही रहा हूं लेकिन आप भी घर घर जाकर उनकी सच्चाई लोगों तक पहुंचाइए.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 48 हुई

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू पहुंच गए हैं. इसके बाद अब बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. इसमें 39 विधायक शिवसेना के हैं तो वहीं 9 विधायक निर्दलीय हैं.

हादसा

6:20 PM (2 वर्ष पहले)

हमें भरोसा है, विधायक वापस आएंगे तो हमारे साथ होंगे- पवार

Posted by :- akshay shrivastava

फ्लोर टेस्ट पर शरद पवार ने कहा कि हमें लगता है कि जब ये लोग वापस आएंगे तो हमारे साथ होंगे. पवार ने कहा कि शिवसेना का एक समूह अलग हो गया है और उनका बयान स्पष्ट रूप से साबित करता है कि उन्हें सिर्फ सत्ता (कुर्सी) चाहिए.
शरद पवार ने कहा कि विधायक जो कह रहे हैं कि उन्हें एनसीपी से दिक्कत है. वे सिर्फ बहाना कर रहे हैं. अगर ऐसी बात है तो पिछले 2.5 साल से वे कहां थे? उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी जाने वाले विधायक पर कार्रवाई का फैसला उद्धव करेंगे. 
पवार ने आगे कहा कि यह बात सच है कि एकनाथ शिंदे ने नया गठबंधन करने की बात कही. एक दिन पहले ही शिंदे ने कहा था कि उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन है. उनकी बातों से स्पष्ट है कि वे भाजपा की बात कर रहे थे. बागी विधायकों की सुरक्षा के सवाल पर पवार ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बयान पढ़ा है. हिंसा नहीं होनी चाहिए और इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है. पवार ने आगे कहा कि गुवाहाटी से एमएलए मुंबई आएंगे. अगर उनके पास नंबर है तो वे वहां क्यों हैं? शरद पवार ने कहा कि एनसीपी अंतिम सांस तक उद्धव ठाकरे का साथ देगी.

6:05 PM (2 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे बोले- शिंदे को ऑफर किया था सीएम पद

Posted by :- akshay shrivastava

आदित्य ठाकरे के मुताबिक उद्धव ने 30 मई को एकनाथ शिंदे को सीएम पद की पेशकश की थी. उद्धव की तबीयत खराब है, इसलिए शिंदे इस समय का फायदा उठा रहे हैं. आदित्य ने आगे कहा कि अगर इस खेल में बीजेपी शामिल नहीं है तो उनके लोग वहां विधायकों से क्यों मिल रहे हैं.
आदित्य ने आगे कहा कि जैसे IPL में बोली लगती है, वैसे ही अब एमएलए की बोली लगती है. उन्होंने कहा कि मैंने रेस कोर्स देखा है, लेकिन इन लोगों ने पूरा हॉर्स मार्केट खरीद लिया है. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री (दादाजी भुसे) को मानसून की बारिश शुरू होने पर यहां होना चाहिए था, लेकिन वह बाढ़ वाले राज्य में पार्टी कर रहे हैं.

 

Advertisement
5:52 PM (2 वर्ष पहले)

उदय सावंत गुवाहाटी पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे. कुछ ही देर में सावंत होटल रेडिसन ब्लू पहुच जाएंगे.

 

5:28 PM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत ने बागी विधायकों को जिंदा लाश कहा

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना नेता संजय राउत ने की विधायकों पर टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा कि जो 40 लोग वहां हैं, वे जिंदा लाशें हैं. यहां सिर्फ उनके शरीर वापस आएंगे, उनकी आत्मा वहीं मर चुकी होगी. जब ये 40 लोग यहां से बाहर निकलेंगे, तो उनका दिल जिंदा नहीं होगा. उन्हें पता है कि यहां जो आग लगी है उसका क्या अंजाम हो सकता है.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायक का जन्मदिन मानाया

Posted by :- akshay shrivastava

गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में महाराष्ट्र के भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर के जन्मदिन पर आयोजन किया गया.

हादसा

4:10 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट ने शाहू महाराज को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- akshay shrivastava

एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों ने गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

हादसा

3:43 PM (2 वर्ष पहले)

ज्यादातर कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ

Posted by :- akshay shrivastava

उद्धव ठाकरे के साथ निचले सदन (विधानसभा) से कैबिनेट मंत्री के तौर पर सिर्फ आदित्य ठाकरे बचे हैं. इसके अलावा दो और मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब हैं. दोनों की विधान परिषद के सदस्य हैं. एक अन्य कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडख क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष पार्टी से हैं.

एकनाथ शिंदे के साथ ये मंत्री

एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, संदीपन भुमरे, उदय सामंत. इसमें उदय सामंत गुवाहाटी के रास्ते पर हैं. इसके अलावा राज्य मंत्री शंभूराज देसाई, अब्दुल सत्तारी, राजेंद्र पाटिल येद्रावकर, बच्चू कडू (प्रहार जनशक्ति) भी उनके साथ हैं.

Advertisement
3:14 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी: बागी विधायकों से मिलने पहुंचे असम के दो मंत्री

Posted by :- om Pratap

गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों से असम के दो मंत्रियों ने मुलाकात की है. असम के मंत्री अशोक सिंघल और पीयूष हजारिका रविवार को होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने शिवसेना के बागी विधायकों से बातचीत की. 

3:08 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यपाल कोश्यारी ने शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोश्यारी ने मुंबई के सीपी और महाराष्ट्र डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है. 

 

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत शिंदे गुट में होंगे शामिल

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत शिंदे गुट में शामिल होने के लिए मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. उदय सावंत महाराष्ट्र में मंत्री हैं. पिछले कुछ दिनों पहले तक उन्हें आदित्य और उद्धव के साथ बैठक करते देखा गया था. उदय को आदित्य ठाकरे का करीबी मंत्री बताया जा रहा है. अबतक महाराष्ट्र सरकार के आठ मंत्री शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं.

हादसा

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

अगर BJP ने अपनी बात रखी होती तो शिंदे ही CM बनते: संजय राउत

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर भाजपा ने अपनी बात रखी होती तो ये साफ है कि एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनते. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोकठोक' ये बात कही है. राउत ने ये भी कहा कि भाजपा ने शिंदे को धोखा दिया है, अब शिंदे और बागी विधायक भाजपा के साथ ही जाना चाहते हैं.

2:51 PM (2 वर्ष पहले)

सीनियर वकीलों से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद सावंत

Posted by :- om Pratap

मुंबई के शिवसेना भवन में दोपहर तीन बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. अब खबर है कि शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत मरीन प्लाजा होटल में सीनियर वकीलों से मुलाकात करेंगे. इसके वे करीब साढ़े तीन बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.

Advertisement
2:05 PM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायकों को सुरक्षा मिली है, कल हेलिकॉप्टर भी मिलेगा: आदित्य ठाकरे

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को सुरक्षा मिली है और कल हेलीकॉप्टर भी मिलेगा, इसकी हमें कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि आज या फिर कल फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि आप (बागी विधायक) विधानसभा में मेरे सामने आकर बैठ जाएं. 

1:52 PM (2 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे का दावा- 15-16 विधायक अभी भी हमारे संपर्क में हैं

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 15 से 16 विधायक अभी भी हमारे संपर्क में हैं. आदित्य ठाकरे ने रविवार को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही. उन्होंने कहा कि मुझे यहां भाषण देने की भी जरूरत नहीं है. जो भी संदेश मुझे देना है वो पहले ही आ चुका है.

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी में शिंदे गुट की बैठक शुरू, आज ही हो सकती है एक और बैठक

Posted by :- om Pratap

गुवाहाटी के होटल में मौजूद बागी विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बैठक में एकनाथ शिंदे गुट आगे की रणनीतियों और कानूनी पहलुओं पर चर्चा कर रहा है. उधर, सूत्रों के मुताबिक, आज ही शिंदे गुट एक और बैठक आयोजित कर सकता है. 

12:37 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों को केंद्र ने मुहैया कराई वाई प्लस कटैगरी की सुरक्षा

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की है. बागी विधायकों के घरों पर संबंधित सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बता दें कि गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बागी विधायकों के ऑफिस और घरों के बाहर उद्धव समर्थकों के हंगामे और तोड़फोड़ की भी खबरें आई थीं.

12:17 PM (2 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे के समर्थक विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करेगा शिंदे गुट

Posted by :- om Pratap

गुवाहाटी में जमे शिवसेना के बागी विधायकों का गुट अपनी कानूनी रणनीति तैयार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करेगा. शिंदे गुट कोर्ट के सामने उद्धव ठाकरे की ओर से नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता की नियुक्ति को भी चुनौती दे सकता है. बागी विधायक गुट का मानना ​​है कि एकनाथ शिंदे पहले भी शिवसेना के विधायक दल के ग्रुप लीडर थे. अब, उद्धव ठाकरे की ओर से ग्रुप लीडर का परिवर्तन अवैध है क्योंकि इसके लिए उन्हें कम से कम 37 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है.

Advertisement
12:10 PM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे और अन्य बागियों के दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात

Posted by :- om Pratap

शिवसेना में टूट के बीच एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शनिवार को कल्याण में एकनाथ शिंदे के दफ्तर के बाहर जबकि उल्हासनगर में एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के दफ्तर में कल तोड़फोड़ हुई थी. उल्हासनगर श्रीकांत शिंदे के दफ्तर के बाहर भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. 

12:07 PM (2 वर्ष पहले)

पुणे में बागी विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों ने चलाया 'जूता मार आंदोलन'

Posted by :- om Pratap

पुणे में उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने बागी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के खिलाफ जूता मार आंदोलन चलाया है. इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायकों के पोस्टर पर जूते मारे. उधर, नांदेड़ में शिवसैनिकों ने बागी विधायक बालाजी कल्याणकर के घर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.

11:52 AM (2 वर्ष पहले)

ठाणे में उद्धव ठाकरे के पोस्टर पर शिंदे समर्थकों ने कालिख पोती

Posted by :- om Pratap

ठाणे में एकनाथ शिंदे के समर्थक लगातार उद्धव ठाकरे का विरोध कर रहे हैं. ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टर पर शिंदे समर्थकों ने कालिख पोत दिया. शिंदे समर्थकों ने यहां उद्धव के पोस्टर पर उस हिस्से पर कालिख पोती जहां उनके समर्थन में कुछ बातें लिखी गईं थी. बता दें कि इससे पहले शिंदे सपोटर्स ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की थी.

11:47 AM (2 वर्ष पहले)

उद्धव के समर्थन में सड़कों पर उतरे शिवसैनिक

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में शिवसैनिक सड़कों पर उतर गए हैं. शिवसेना के बागी विधायकों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुंबई में सामना कार्यालय के बाहर बाइक रैली निकाली. इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

11:41 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के राज्यपाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा- मैं बिलकुल ठीक हूं

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चार दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोश्यारी चार दिन पहले यानी 22 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कोश्यारी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. हालांकि, मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
11:36 AM (2 वर्ष पहले)

भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है: चंद्रकांत दादा पाटिल

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की मुलाकात के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है. उन्होंने कहा कि मैं ट्रैवल कर रहा था. इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, बल्कि मीडिया से ही जानकारी मिली है. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की जो राजनीति चल रही है, उसमें भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं फिलहाल वर्तमान की सरकार पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. 

11:20 AM (2 वर्ष पहले)

औरंगाबाद: अब्दुल सत्तार के ऑफिस के बाहर जुटे अब्दुल सत्तार के समर्थक

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी विधायकों में शामिल अब्दुल सत्तार के समर्थक रविवार को उनके कार्यालय के बाहर जुट गए. अब्दुल सत्तार औरंगाबाद जिले के सिल्लोड विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल, सत्तार गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ हैं. 

8:47 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज विधायकों के साथ करेंगे बैठक

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे ने आज फिर बागी विधायकों की एक बैठक बुलाई है. शनिवार को भी बागी विधायकों की एक बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे आज बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे. बता दें कि शनिवार रात एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात किन मुद्दों पर हुई और उसका नतीजा क्या रहा, ये सामने नहीं आया है.

8:39 AM (2 वर्ष पहले)

जो चले गए, अच्छे के लिए चले गए: आदित्य ठाकरे

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर कहा है कि जो चले गए, अच्छे के लिए चले गए. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कोरोना के के दौरान सबसे शक्तिशाली काम करने वाले को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा. आदित्य ने ये बातें शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों को जबरन गुवाहाटी ले जाया गया है. 

8:26 AM (2 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे की पत्नी भी मैदान में उतरीं, बागी विधायकों की पत्नियों से कर रही संपर्क

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर चुकी हैं. रश्मि ठाकरे गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रहीं हैं. इस दौरान वे उन्हें अपने पतियों से बात करने के लिए मनाने की कोशिश करने को कह रही हैं. उधर, उद्धव ठाकरे भी गुवाहाटी में कुछ विधायकों को मैसेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव बस ये जवाब दे रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं. 

Advertisement
8:21 AM (2 वर्ष पहले)

ठाणे में सैकड़ों की संख्या में जुटे शिवसेना के कार्यकर्ता, शिंदे के समर्थन में की नारेबाजी

Posted by :- om Pratap

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के घर के बाहर शनिवार शाम को सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुटे. शिंदे समर्थकों ने यहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी और मराठियों के लिए शिंदे के उठाए गए हर कदम पर हम उनके साथ हैं.

ठाणे में शिंदे के कार्यकर्ताओं के घर के बाहर जुटे शिंदे समर्थक.
7:45 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत का ट्वीट- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में....

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक बवाल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने एक ट्वीट करके बागी नेताओं पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट किया है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में... आना ही पड़ेगा चौपाटी में... संजय राउत ने इससे पहले शनिवार को भी बागी नेताओं को लेकर बयान दिया था. उन्होंने बागी विधायकों को पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

6:55 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, आदित्य ठाकरे होंगे शामिल

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के युवा कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक शाम करीब पांच बजे के बाद शुरू होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राज्य में जारी सियासी गतिरोध पर वे पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement