Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा में भाजपा की एंट्री हो गई है. केंद्र की भाजपा सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. उधर, महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में ठाकरे और शिंदे समर्थक समर्थन और विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी में है. इस संबंध में शिंदे गुट की एक बैठक भी हुई जिसमें कानूनी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया.
हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उस आदमी का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनके रिश्ते दाऊद इब्राहिम से हैं. उस दाऊद से जिसने मुंबई के मासूम नागरिकों को बम ब्लास्ट कर मारा था? इस फैसले का विरोध करने के लिए हमने कदम उठाया है. यह फैसला हमें मौत की कगार पर भी ले जाए तो इसकी परवाह नहीं है.
देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे एकनाथ शिंदे की तरफ से कल सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे. शिंदे गुट ने हरीश साल्वे को उनका केस लड़ने के लिए चुना है. वहीं, शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश होंगे. वहीं, डिप्टी स्पीकर की तरफ से एडवोकेट रवि शंकर जंध्याला केस लड़ेंगे. जबकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से देवदत्त कामत दलीलें देंगे.
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, 'हिंदू हृदय सम्राट वंदनिया बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए, हम मर भी जाएं तो बेहतर है. अगर ऐसा होता है तो हम सब अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने मनसे चीफ राज ठाकरे से बात की है. उन्होंने बातचीत के दौरान राज ठाकरे से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि राज ठाकरे अपने कूल्हे की सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. हाल ही में वे ऑपरेशन के बाद घर लौटे हैं.
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने एजेंसी से कहा कि एक से दो विधायक और हमारे साथ आएंगे. उनके समर्थन और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हमारी ताकत बढ़कर 51 हो जाएगी. हम 3-4 दिनों के अंदर एक निर्णय पर पहुंचेंगे और उसके बाद महाराष्ट्र वापस जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि शिंदे खेमे के विधायक किसी भी समय महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्राथमिकता एकनाथ शिंदे गुट को दी जानी चाहिए. हम एमवीए सरकार के साथ नहीं जाएंगे.
भारत गोगावाले, प्रकाश राजाराम सुर्वे, तन्हाजी जयवंत सावंत, महेश संभाजीराजे शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपन आसाराम भुमरे, संजय पांडुरंग सिरशसती, यामिनी यशवंत जाधव, अनिल कलजेराव बाबर, लतबाई चंद्रकांत सोनवणे, रमेश नानासाहेब बोर्नारे, संजय भास्कर रायमुलकरी, चिमनराव रूपचंद पाटिल, बालाजी देवीदासराव कल्याणकर, बालाजी प्रहलाद किनिलकर.
शिंदे गुट के विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है.
एकनाथ शिंदे और 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका में विधायकों ने कहा है कि शिवसेना विधायक दल के 2 तिहाई से ज्यादा सदस्य हमारा समर्थन करते हैं. इस तथ्य से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद भी डिप्टी स्पीकर ने 21 जून को पार्टी के विधायक दल का नया नेता नियुक्त कर दिया. याचिका में डिप्टी स्पीकर के नोटिस को पूरी तरह से अवैध और मनमाना बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि नोटिस के बाद उन्हें और उनके अन्य सहयोगियों को रोज धमकियां मिल रही हैं. उनके जीवन पर खतरा है. याचिका में आगे कहा गया है कि दूसरे पक्ष (शिवसेना) ने न केवल उनके आवास/परिवार के सदस्यों से सुरक्षा वापस ले ली है, बल्कि बार-बार पार्टी कार्यकर्ताओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है. याचिका में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता के कुछ सहयोगियों की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उनकी जान को गंभीर खतरा है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने महाराष्ट्र के बागी 47 विधायकों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का प्रावधान करने की अपील की है. राज्यपाल पहले ही महाराष्ट्र के डीजीपी से पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कह चुके हैं. बता दें कि सभी विधायकों को पहले ही सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है.
महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएं लगाई गई हैं. याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है. याचिका में विधान सभा में शिंदे की जगह किसी और विधायक को शिवसेना विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बनाने को भी चुनौती दी गई है. यानी डिप्टी स्पीकर के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण को मुद्दा बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने अपनी याचिका की प्रति पहले ही प्रतिवादी महाराष्ट्र सरकार को भेज दी है. ताकि कोर्ट में नोटिस का समय बच सके. मामले को सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह 10.30 बजे अवकाशकालीन पीठ और रजिस्ट्रार के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए मेंशन किए जाने की उम्मीद है.
युवा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आदित्य ठाकरे ने युवा सेना के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि असली ताकत शिवसैनिक हैं. परसों तक जो मेरी गाड़ी में बैठे थे, वो भी चले गये. यह जो परिस्थिति हमारे ऊपर आई है, जब उद्धव ठाकरे बीमार हैं. आज अगर बाला साहब ठाकरे या आनंद दिघे होते और उनके सामने उन्होंने यह किया होता तो वह उन्हें अपनी भाषा में समझाते. मुझे एक डायलॉग याद आ रहा है, दिलवाले पिक्चर का कि हम शरीफ क्या हुए और सारी दुनिया बदमाश हो गई. मैं तो रास्ते पर उतर ही रहा हूं लेकिन आप भी घर घर जाकर उनकी सच्चाई लोगों तक पहुंचाइए.
शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू पहुंच गए हैं. इसके बाद अब बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. इसमें 39 विधायक शिवसेना के हैं तो वहीं 9 विधायक निर्दलीय हैं.
फ्लोर टेस्ट पर शरद पवार ने कहा कि हमें लगता है कि जब ये लोग वापस आएंगे तो हमारे साथ होंगे. पवार ने कहा कि शिवसेना का एक समूह अलग हो गया है और उनका बयान स्पष्ट रूप से साबित करता है कि उन्हें सिर्फ सत्ता (कुर्सी) चाहिए.
शरद पवार ने कहा कि विधायक जो कह रहे हैं कि उन्हें एनसीपी से दिक्कत है. वे सिर्फ बहाना कर रहे हैं. अगर ऐसी बात है तो पिछले 2.5 साल से वे कहां थे? उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी जाने वाले विधायक पर कार्रवाई का फैसला उद्धव करेंगे.
पवार ने आगे कहा कि यह बात सच है कि एकनाथ शिंदे ने नया गठबंधन करने की बात कही. एक दिन पहले ही शिंदे ने कहा था कि उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन है. उनकी बातों से स्पष्ट है कि वे भाजपा की बात कर रहे थे. बागी विधायकों की सुरक्षा के सवाल पर पवार ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बयान पढ़ा है. हिंसा नहीं होनी चाहिए और इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है. पवार ने आगे कहा कि गुवाहाटी से एमएलए मुंबई आएंगे. अगर उनके पास नंबर है तो वे वहां क्यों हैं? शरद पवार ने कहा कि एनसीपी अंतिम सांस तक उद्धव ठाकरे का साथ देगी.
आदित्य ठाकरे के मुताबिक उद्धव ने 30 मई को एकनाथ शिंदे को सीएम पद की पेशकश की थी. उद्धव की तबीयत खराब है, इसलिए शिंदे इस समय का फायदा उठा रहे हैं. आदित्य ने आगे कहा कि अगर इस खेल में बीजेपी शामिल नहीं है तो उनके लोग वहां विधायकों से क्यों मिल रहे हैं.
आदित्य ने आगे कहा कि जैसे IPL में बोली लगती है, वैसे ही अब एमएलए की बोली लगती है. उन्होंने कहा कि मैंने रेस कोर्स देखा है, लेकिन इन लोगों ने पूरा हॉर्स मार्केट खरीद लिया है. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री (दादाजी भुसे) को मानसून की बारिश शुरू होने पर यहां होना चाहिए था, लेकिन वह बाढ़ वाले राज्य में पार्टी कर रहे हैं.
शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे. कुछ ही देर में सावंत होटल रेडिसन ब्लू पहुच जाएंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने की विधायकों पर टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा कि जो 40 लोग वहां हैं, वे जिंदा लाशें हैं. यहां सिर्फ उनके शरीर वापस आएंगे, उनकी आत्मा वहीं मर चुकी होगी. जब ये 40 लोग यहां से बाहर निकलेंगे, तो उनका दिल जिंदा नहीं होगा. उन्हें पता है कि यहां जो आग लगी है उसका क्या अंजाम हो सकता है.
गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में महाराष्ट्र के भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर के जन्मदिन पर आयोजन किया गया.
एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों ने गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
उद्धव ठाकरे के साथ निचले सदन (विधानसभा) से कैबिनेट मंत्री के तौर पर सिर्फ आदित्य ठाकरे बचे हैं. इसके अलावा दो और मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब हैं. दोनों की विधान परिषद के सदस्य हैं. एक अन्य कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडख क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष पार्टी से हैं.
एकनाथ शिंदे के साथ ये मंत्री
एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, संदीपन भुमरे, उदय सामंत. इसमें उदय सामंत गुवाहाटी के रास्ते पर हैं. इसके अलावा राज्य मंत्री शंभूराज देसाई, अब्दुल सत्तारी, राजेंद्र पाटिल येद्रावकर, बच्चू कडू (प्रहार जनशक्ति) भी उनके साथ हैं.
गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों से असम के दो मंत्रियों ने मुलाकात की है. असम के मंत्री अशोक सिंघल और पीयूष हजारिका रविवार को होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने शिवसेना के बागी विधायकों से बातचीत की.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोश्यारी ने मुंबई के सीपी और महाराष्ट्र डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है.
शिवसेना के एक और विधायक उदय सावंत शिंदे गुट में शामिल होने के लिए मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. उदय सावंत महाराष्ट्र में मंत्री हैं. पिछले कुछ दिनों पहले तक उन्हें आदित्य और उद्धव के साथ बैठक करते देखा गया था. उदय को आदित्य ठाकरे का करीबी मंत्री बताया जा रहा है. अबतक महाराष्ट्र सरकार के आठ मंत्री शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर भाजपा ने अपनी बात रखी होती तो ये साफ है कि एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनते. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोकठोक' ये बात कही है. राउत ने ये भी कहा कि भाजपा ने शिंदे को धोखा दिया है, अब शिंदे और बागी विधायक भाजपा के साथ ही जाना चाहते हैं.
मुंबई के शिवसेना भवन में दोपहर तीन बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. अब खबर है कि शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत मरीन प्लाजा होटल में सीनियर वकीलों से मुलाकात करेंगे. इसके वे करीब साढ़े तीन बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.
शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को सुरक्षा मिली है और कल हेलीकॉप्टर भी मिलेगा, इसकी हमें कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि आज या फिर कल फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि आप (बागी विधायक) विधानसभा में मेरे सामने आकर बैठ जाएं.
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 15 से 16 विधायक अभी भी हमारे संपर्क में हैं. आदित्य ठाकरे ने रविवार को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही. उन्होंने कहा कि मुझे यहां भाषण देने की भी जरूरत नहीं है. जो भी संदेश मुझे देना है वो पहले ही आ चुका है.
गुवाहाटी के होटल में मौजूद बागी विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बैठक में एकनाथ शिंदे गुट आगे की रणनीतियों और कानूनी पहलुओं पर चर्चा कर रहा है. उधर, सूत्रों के मुताबिक, आज ही शिंदे गुट एक और बैठक आयोजित कर सकता है.
शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की है. बागी विधायकों के घरों पर संबंधित सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बता दें कि गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बागी विधायकों के ऑफिस और घरों के बाहर उद्धव समर्थकों के हंगामे और तोड़फोड़ की भी खबरें आई थीं.
गुवाहाटी में जमे शिवसेना के बागी विधायकों का गुट अपनी कानूनी रणनीति तैयार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करेगा. शिंदे गुट कोर्ट के सामने उद्धव ठाकरे की ओर से नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता की नियुक्ति को भी चुनौती दे सकता है. बागी विधायक गुट का मानना है कि एकनाथ शिंदे पहले भी शिवसेना के विधायक दल के ग्रुप लीडर थे. अब, उद्धव ठाकरे की ओर से ग्रुप लीडर का परिवर्तन अवैध है क्योंकि इसके लिए उन्हें कम से कम 37 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है.
शिवसेना में टूट के बीच एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शनिवार को कल्याण में एकनाथ शिंदे के दफ्तर के बाहर जबकि उल्हासनगर में एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के दफ्तर में कल तोड़फोड़ हुई थी. उल्हासनगर श्रीकांत शिंदे के दफ्तर के बाहर भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
पुणे में उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने बागी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के खिलाफ जूता मार आंदोलन चलाया है. इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायकों के पोस्टर पर जूते मारे. उधर, नांदेड़ में शिवसैनिकों ने बागी विधायक बालाजी कल्याणकर के घर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ठाणे में एकनाथ शिंदे के समर्थक लगातार उद्धव ठाकरे का विरोध कर रहे हैं. ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टर पर शिंदे समर्थकों ने कालिख पोत दिया. शिंदे समर्थकों ने यहां उद्धव के पोस्टर पर उस हिस्से पर कालिख पोती जहां उनके समर्थन में कुछ बातें लिखी गईं थी. बता दें कि इससे पहले शिंदे सपोटर्स ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में शिवसैनिक सड़कों पर उतर गए हैं. शिवसेना के बागी विधायकों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुंबई में सामना कार्यालय के बाहर बाइक रैली निकाली. इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चार दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोश्यारी चार दिन पहले यानी 22 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कोश्यारी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. हालांकि, मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की मुलाकात के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है. उन्होंने कहा कि मैं ट्रैवल कर रहा था. इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, बल्कि मीडिया से ही जानकारी मिली है. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की जो राजनीति चल रही है, उसमें भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं फिलहाल वर्तमान की सरकार पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.
शिवसेना के बागी विधायकों में शामिल अब्दुल सत्तार के समर्थक रविवार को उनके कार्यालय के बाहर जुट गए. अब्दुल सत्तार औरंगाबाद जिले के सिल्लोड विधानसभा सीट से विधायक हैं. फिलहाल, सत्तार गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ हैं.
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे ने आज फिर बागी विधायकों की एक बैठक बुलाई है. शनिवार को भी बागी विधायकों की एक बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे आज बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे. बता दें कि शनिवार रात एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात किन मुद्दों पर हुई और उसका नतीजा क्या रहा, ये सामने नहीं आया है.
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर कहा है कि जो चले गए, अच्छे के लिए चले गए. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कोरोना के के दौरान सबसे शक्तिशाली काम करने वाले को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा. आदित्य ने ये बातें शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों को जबरन गुवाहाटी ले जाया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर चुकी हैं. रश्मि ठाकरे गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रहीं हैं. इस दौरान वे उन्हें अपने पतियों से बात करने के लिए मनाने की कोशिश करने को कह रही हैं. उधर, उद्धव ठाकरे भी गुवाहाटी में कुछ विधायकों को मैसेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव बस ये जवाब दे रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के घर के बाहर शनिवार शाम को सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुटे. शिंदे समर्थकों ने यहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी और मराठियों के लिए शिंदे के उठाए गए हर कदम पर हम उनके साथ हैं.
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक बवाल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने एक ट्वीट करके बागी नेताओं पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट किया है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में... आना ही पड़ेगा चौपाटी में... संजय राउत ने इससे पहले शनिवार को भी बागी नेताओं को लेकर बयान दिया था. उन्होंने बागी विधायकों को पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के युवा कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक शाम करीब पांच बजे के बाद शुरू होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राज्य में जारी सियासी गतिरोध पर वे पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.