scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुणे में शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत की गाड़ी पर हमला, सीएम ने बताई कायराना हरकत

पुणे में शिवसेना के एक विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ है. हाल ही में शिंदे गुट में शामिल हुए उदय सामंत की गाड़ी पर उस जगह हमला किया गया, जहां आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को जनसभा की थी. उन्होंने बताया कि लोगों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement
X
उदय सामंत (फाइल फोटो)
उदय सामंत (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में विधायक ने कहा कि पुलिस जांच करेगी कि हमलावर उनका या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पीछा तो नहीं कर रहे थे. मंगलवार को उस जगह से गुजरते समय कुछ लोगों ने सामंत के वाहन पर हमला किया था, जहां आदित्य ठाकरे ने मंगलवार की शाम को एक जनसभा आयोजित की थी.

Advertisement

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उदय सामंत के वाहन देखते ही उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सामंत ने आरोप लगाया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने कार का शीशा भी तोड़ दिया. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह की राजनीति नहीं होती है. 

ऐसी घटनाओं से नहीं डरूंगा: उदय सामंत

उन्होंने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है. महाराष्ट्र में राजनीति इस तरह नहीं होती है. उनके (हमलावरों) के पास बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे. सीएम का काफिला मुझसे आगे जा रहा था. पुलिस जांच करेगी कि वे मेरा पीछा कर रहे थे या सीएम (एकनाथ शिंदे). इसके साथ ही उदय सामंत ने कहा कि वो इस तरह की घटनाओं से डरेंगे नहीं. 

सामंत ने कहा कि मैं इस तरह की घटनाओं से नहीं डरूंगा. मैंने सीएम एकनाथ शिंदे से बात की है और उन्हें घटना के बारे में बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे कायरतापूर्ण बताया और कहा कि शांति और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

सीएम बोले- पुलिस करेगी कार्रवाई

शिंदे ने कहा कि यह कायरता का कार्य है. पथराव और भागने में कोई बहादुरी नहीं है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. अगर कोई कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए, लेकिन फिर भी अगर कोई शांति भंग करता है, तो पुलिस खुद कार्रवाई करेगी. उन्होंने आगे कहा कि सभी को राज्य में सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए. अगर कोई ऐसा नहीं कर रहा है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement