scorecardresearch
 

'एक घटना के आधार पर शहर को 'उड़ता पुणे' बताना अनुचित...', ड्रग्स वाले वीडियो पर बोले पुलिस आयुक्त

महाराष्ट्र में पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर स्थित लिक्विड लीजर लाउंज (एल3) बार में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां पर कथित तौर पर पता चला कि नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है.

Advertisement
X
 पुणे एल3 बार मामले पर बोले पुलिस आयुक्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुणे एल3 बार मामले पर बोले पुलिस आयुक्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर स्थित लिक्विड लीजर लाउंज (एल3) बार में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की थी. कथित तौर पर इस दौरान पता चला कि यहां पर नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है. घटना के सामने आने के बाद इसकी तुलना 'उड़ता पंजाब' फिल्म से की जाने लगी, जिसमें पंजाब के ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक इस पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बुधवार को कहा, "यहां एक पब में कथित तौर पर नशीली दवाओं के इस्तेमाल की एक घटना के आधार पर यह कहानी गढ़ना अनुचित है कि पूरा शहर 'उड़ता पुणे' बन गया है."

उन्होंने यह बयान मॉडर्न कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है.

'समाज को ऐसी बुराइयों से मुक्त करना हमारा लक्ष्य...'

अमितेश कुमार ने जोर देकर कहा, "मीडिया और नागरिकों द्वारा घटना को उजागर करने के बाद, हमने तत्काल और कठोर कार्रवाई की. प्रेस और जागरूक नागरिकों के साथ हमारा लक्ष्य समाज को ऐसी बुराइयों से मुक्त करना है. हालांकि, एक घटना के आधार पर पूरे शहर को 'उड़ता पुणे' के रूप में चित्रित करना और यह सुझाव देना अनुचित है कि यह शहर नशे से ग्रस्त है."

Advertisement

पुलिस आयुक्त 2016 में आई हिंदी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का जिक्र कर रहे थे, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर आधारित एक हार्ड-हिटिंग ड्रामा है.

यह भी पढ़ें: पुणे कांड के बाद ताबड़तोड़ एक्शन से परेशान बार मालिक, HC से बोले- हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा

बार मालिक सहित 8 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने एल3 बार के खिलाफ निर्धारित समय से ज्यादा वक्त तक शराब परोसने के आरोप में केस दर्ज किया है और इसके मालिकों, कर्मचारियों और एक इवेंट मैनेजर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा, पुलिस ने दो लोगों नितिन थोम्ब्रे (34) और करण मिश्रा (34) को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पश्चिमी महाराष्ट्र के शहर में नशीली दवाओं जैसे पदार्थ का सेवन करते हुए एक वायरल वीडियो में देखा गया था. पुलिस आयुक्त कुमार ने कहा कि पुणे को नशा मुक्त बनाना कानून प्रवर्तन एजेंसी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

आईपीएस अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे शिक्षा और आईटी हब पुणे की नकारात्मक छवि बनाने के कुछ लोगों की कोशिशों के बावजूद नशीली दवाओं के उपयोग पर कहानियों को जड़ नहीं जमाने दें. उन्होंने चेतावनी दी, "पुलिस अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी, चाहे वे हमारे विभाग से हों या समाज के किसी अन्य वर्ग से उनका संबंध हो. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'एक्साइज विभाग और पुलिस की कार्रवाई से हो रहा है नुकसान...', पुणे पोर्श कांड के बाद हुए एक्शन पर बोले पब और बार मालिक

Live TV

Advertisement
Advertisement