scorecardresearch
 

पुणे: महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने भी बच्चों के जन्म पर हैरानी जताई है. हिवरेखुर्द गांव का यह पहला मामला है, जब किसी महिला ने तीन बच्चों को जन्मा हो.

Advertisement
X
तीनों बच्चे पूरी तरह से हैं स्वस्थ.
तीनों बच्चे पूरी तरह से हैं स्वस्थ.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जन्म के बाद तीनों बच्चे हैं स्वस्थ
  • होम्योपैथी पद्धति से चला था इलाज
  • हैरत में हैं स्थानीय लोग

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक 34 वर्षीय महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. इसी महिला ने 5 साल पहले भी जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. सोमवार की सुबह महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने कहा है कि जच्चा और बच्चा, दोनों सुरक्षित हैं. ग्रामीण इलाकों में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.

Advertisement

दरअसल हिरवेखुर्द की ज्योत्सना विट्ठल वायकर ने 5 वर्ष पहले जुड़वा बच्चों को जन्मा था, उसके बाद बच्चा होने में कुछ मुश्किलें आ रही थीं. उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें अस्पताल में जाने को कहा. इलाज के लिए ज्योत्सना और उनके पति डॉक्टर अविनाश पोथरकर और डॉक्टर मुक्तांजलि पोथरकर के पास गए.

डॉक्टरों ने उन्हें आश्वस्त कराया और होम्योपैथी का इलाज शुरू किया. इलाज के बाद ज्योत्सना दोबारा गर्भवती हो गईं. जब सोनोग्राफी में 3 बच्चे होने की बात पता चली, तो डॉक्टर चिंतित हो गए. डॉक्टरों ने होम्योपैथी ने इलाज जारी रखा. डिलिवरी के लिए ज्योत्सना को एडमिट गया था, जहां ज्योत्सना ने 3 बच्चों को जन्म दिया. महिला ने 2 लड़के और 1 लड़की को जन्म दिया है.

जन्म देने के बाद महिला पूरी तरह से है स्वस्थ.

होम्योपैथी पद्धति से चला इलाज!

डॉक्टर अविनाश पोथरकर और डॉक्टर मुक्तांजली पोथरकर दोनों ने कहा कि मां और बच्चों के स्वास्थ्य पर लगातार हम नजर रख रहे थे. होम्योपैथी ट्रीटमेंट के जरिए गर्भधारण संबंधित मुश्किलें दूर हो सकती है. बच्चे के जन्म के बाद आसपास के इलाकों में चर्चा हो रही है और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में बात हो रही है.

(पुणे से स्मिता शिंदे के इनपुट के साथ)

Live TV

Advertisement


  

Advertisement
Advertisement