scorecardresearch
 

चार महीने बाद महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीज 9 हजार के करीब, दिल्ली में भी बढ़ता दिख रहा संकट

देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार विस्फोटक होती जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं. यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई. यह बीते 56 दिन में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
X
Coronavirus Latest Updates
Coronavirus Latest Updates

देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार विस्फोटक होती जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं. यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

Advertisement

यही नहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई. यह बीते 56 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 30 दिसंबर को 90 संक्रमितों ने दम तोड़ा था. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को 200 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में 5 राज्यों से आने के वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

कोरोना वायरस एक बार फिर महाराष्ट्र को डराने लगा है. सबसे ज्यादा चिंता विदर्भ के शहरों और मुंबई की है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना ने 80 लोगों की जान ले ली है. मुंबई ने 119 दिन बाद हजार केस का आंकड़ा पार किया है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोराना के 1167 केस आना हड़कंप मचा देने वाला है. पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद इतने ज्यादा मामले आए हैं. धारावी में भी एक महीने बाद नए केस आने का आंकड़ा दहाई अंक पर पहुंच गया है. मुंबई में केस बढ़ने के साथ सख्ती बढ़ती जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों की भी जांच हो रही है. मुंबई एयरपोर्ट पर भी सख्ती कर दी गई है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में कोरोना ने 80 लोगों की जान ली है. राज्य में...

  • 24 फरवरी को 8,807 नए केस आए.
  • 23 फरवरी को 6,218 नए केस सामने आए.
  • 22 फरवरी को 5,210 नए मामले दर्ज किए गए. 
  • 21 फरवरी को 6,971 नए केस सामने आए थे 
  • वही 20 फरवरी को 6281 लोग संक्रमित हुए. 
  • जबकि 19 फरवरी को 6,112 नए मामलों ने डराया. 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,807 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, इस दौरान 2,772 मरीज डिस्चार्ज हुए और 80 मौतें दर्ज की गई.

  • महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले: 21,21,119
  • कुल रिकवरी: 20,08,623
  • सक्रिय मामले: 59,358
  • मृत्यु: 51,937

सबसे गंभीर हालात अमरावती के हैं. बुधवार को यहां 802 केस आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को 926 के आए थे और 6 लोगों की मौत हुई थी. बढ़ते संकट के बीच अमरावती में तो लॉकडाउन तक लगाया जा चुका है. इस समय छोटी सी लापरवाही भी बड़ा घातक वार करेगी. 

पुणे में भी बुधवार को 743 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मिले. इसे देखते हुए पुलिस महकमा अब ज्यादा सतर्क है. कोरोना के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि खतरा दोबारा आपके द्वार पर दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सभी जिला अधिकारियों और म्युनिसिपल कमिश्नरों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पिछले 2-3 हफ्ते से राज्य में रोजाना 60 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली में 200 नए मामले
दिल्ली में बुधवार को 200 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित होने की दर 0.36 प्रतिशत है. राजधानी में कुल मामले 6,38,373 हो गए हैं जबकि मृतकों की तादाद 10905 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 56,168 नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,137 हो गई है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 115 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु हुई है. यहां कोरोना के आंकड़े इस प्रकार हैं...

  • कुल मामले:  6,38,373
  • कुल डिस्चार्ज:  6,26,331
  • कुल मृत्यु:  10,905
  • सक्रिय मामले: 1137

लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही इन राज्यों से आने वाले लोगों को दिल्ली में इंट्री दी जाएगी. दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा.

छत्तीसगढ़ में 247 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 274 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,680 हो गई है. राज्य में बुधवार को 26 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 3,11,680 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

राज्य में 3,04,956 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 2911 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3813 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55334 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 805 लोगों की मौत हुई है.

एमपी में भी गहराया संकट
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,60,313 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. यहां बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,857 हो गई. प्रदेश में कुल 2,60,313 संक्रमितों में से अब तक 2,54,186 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 2,270 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

कर्नाटक में 334 नए केस
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 334 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 6 और संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामले 9,49,183 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,309 पहुंच गई है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि आज 313 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9,30,778 हो गई. राज्य में 6,077 संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

Advertisement

गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में तेजी
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. बुधवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,68,147 हो गए. राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,871 हो गई. राज्य में फिलहाल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 33 की हालत नाजुक बनी हुई है. गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement