महाराष्ट्र में राजनीतिक ऊहापोह के इस दौर में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. संजय गायकवाड़ ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मतदाताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है. उनका यह वीडियो जिले में वायरल हो चुका है, जिसमें वे मतदाताओं की तुलना 'तवायफ' से कर रहे हैं.
जयपुर गांव में आयोजित एक सत्कार समारोह के दौरान दिए गए इस भाषण में गायकवाड़ ने मतदाताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे शराब, मटन और पैसे लेकर अपने मत का सौदा कर लेते हैं. वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, "तुम्हे सिर्फ शराब, मटन और पैसे चाहिए, दो-दो हजार में बिक गए."
यह भी पढ़ें: 'सरकार ने बहुत अच्छा काम किया...', संजय राउत ने की CM फडणवीस की जमकर तारीफ
मुस्लिम समुदाय को भी दी नसीहत!
सिर्फ यहीं नहीं, उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर भी सीधा निशाना साधते हुए उनके धार्मिक फतवों और राजनीतिक निर्णयों पर सवाल उठाए. गायकवाड़ ने कहा, "कहां से तुम्हारे फतवे आते, क्या वोटिंग करते, क्या डरपोक लोग हो तुम?" यह बयान मुस्लिम समुदाय में भी आक्रोश का कारण बन गया है और कई नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है.
गायकवाड़ कह रहे हैं, "मेरा मुस्लिम समाज से खुला सवाल है. जो लोग फतवे निकालते उनसे बोलो कि जिस पार्टी के लिए फतवे निकालते उससे कमिटमेंट करो कि कितने मुसलमानों का भला करेंगे. कितनों को रोजगार देंगे. 288 विधायकों में मुस्लिम समाज के 6 विधायक भी नहीं आते."
'मैंने जात खत्म कर दी थी, 5 वर्षों में दंगे नहीं होने दिए'
गायकवाड़ ने अपने बयान में कहा, "उन पार्टियों को बोलो कि हमारे समाज के 25 विधायक दो फिर हम तुम्हारे साथ खड़े रहते. है हिम्मत, तुम्हारे लीडर आते और कहते इस्लाम खतरे में है, रामगिरी आएगा तो ऐसा करेगा अरे कोई कुछ नहीं करेगा. जा रहे उनके पीछे फोकट में. मैं दुनिया में अलग काम करने निकला था. मैने जात खत्म कर दी थी, 5 वर्षों में दंगे नहीं होने दिए."
यह भी पढ़ें: 'सरकार ने बहुत अच्छा काम किया...', संजय राउत ने की CM फडणवीस की जमकर तारीफ
संजय गायकवाड़ का विवादास्पद बयानों के लिए पुराना रिकॉर्ड रहा है. इससे पहले भी वे अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं और इस बार भी इस बयान ने राजनीतिक पारे को बढ़ा दिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और उनसे माफी मांगने की अपील की जा रही है.
गायकवाड़ के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के कथित बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "मुझे ऐसा बयान सुनकर बहुत बुरा लगता है. हम लोगों के पास जाकर वोट मांगते हैं और चुने जाने के बाद हम उन मतदाताओं के लिए ऐसे नामों का इस्तेमाल करते हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और हम सिर्फ़ सेवक होते हैं और वो भी 5 साल के लिए...लोगों ने आपको वोट दिया है ताकि आप उनकी सेवा कर सकें इसलिए उन मतदाताओं का अपमान न करें और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, यह मेरी अपील है..."