महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,425 (Maharashtra corona Cases) नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण के कारण 42 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,87,397 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान ही कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 72 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 36,708 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को बुधवार के मुकाबले कम संक्रमित मिले हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना के 35,756 के मामले दर्ज किए गए थे.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के 72 मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 72 मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 2930 हो गई है. इनमें से 1592 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
22 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस
बात अगर पूरे देश की करें तो 27 जनवरी को भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 22,02,472 हो गई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान पॉजिटिविटी रेट 17.75 फीसदी रही. देश के 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोविड के केस हैं. देश के तीन राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड19 के 3 लाख से अधिक मामले हैं. इन राज्यों के नाम महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं.
ये भी पढ़ें