scorecardresearch
 

Mahashivratri Wishes 2022: शिव की महिमा अपरंपार...महादेव की भक्ति से भरे इन खास मैसेज से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy Mahashivratri 2022 Wishes: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन भगवान शिव के करोड़ों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. महाशिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने करीबियों को भोले की भक्ति से भरे शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Happy mahashivratri wishes 2022: महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy mahashivratri wishes 2022: महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल आज (मंगलवार) यानी 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. वर्ष भर में 12 शिवरात्रियां आती हैं, लेकिन फाल्गुन माह की शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है, इसी कारण से इसे महाशिवरात्रि भी कहा जाता है. महाशिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने रिशतेदारों और दोस्तों को भोले शंकर की भक्ति से भरे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement

>भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

>पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

> शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सब जन का उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

> जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

>महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन
में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

>विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम-बम भोले की जय जयकार उठे!!
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय

Advertisement

>एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement