scorecardresearch
 

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों पर भारी भीड़, काशी विश्वनाथ मंदिर 36 घंटे खुला रहेगा, उज्जैन-देवघर में भी लंबी कतारें

महाशिवरात्री के मौके पर देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह की आरती के बाद उज्जैन, काशी, देवघर में मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

Advertisement
X
महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्री के मौके पर देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि उज्जैन, काशी विश्वनाथ, देवघर और सोमनाथ मंदिर व श्रीशैलम में मंदिर के कपाट रात में खोल दिए गए हैं. इन मंदिरों में रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. 

Advertisement

उज्जैन में दिन और पूरी रात होगा दर्शन 

उज्जैन के ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर में तड़के भस्मारती की गई. इस दौरान चलित व्यवस्था में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लगातार 44 घंटे मंदिर का कपाट खुला रहेगा और श्रद्धालु रात तक दर्शन कर सकेंगे.

उज्जैन मंदिर के बाहर दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि और महाकुंभ का समापन, खास मौके पर पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे श्रद्धालु

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में तड़के ढाई बजे मंदिर के पट खोले गए और भस्म आरती की गई. मान्यता है कि इस आरती के दर्शन करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. बुधवार को सबसे पहले भगवान महाकाल को हरिओम जल से अर्पित किया गया. इसके बाद मंदिर के पंडे पुजारियों ने बाबा महाकाल को केसर व चंदन का उबटल लगाया. इसके बाद दूध,  दही, घी, शहद और फलों के रस से भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन किया.

Advertisement

सोमनाथ में सुबह 4 बजे से दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ भजन, भोजन और भक्ति का त्रिवेणी संगम देखने को मिल रहा है. महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए लगातार 42 घंटे खुला रहेगा. सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भारी भीड मंदिर में देखने को मिल रही है. सिर्फ गुजरात नहीं पर देश के अन्य राज्यों से भी बडी तादाद में भक्त यहां पहुंचे है और सोमनाथ महादेव के दर्शन कर रहे है. शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए सुबह विशेष आरती भी की गई है.
 

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मंगला आरती के बाद ही काशी विश्वनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. आलम यह है कि मंदिर के बाहर एक किलोमीटर से ज्यादा की लंबी लाइन श्रद्धालुओं की लगी है. 

काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज के मनकामेश्वर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज महाकुंभ का आज यानि कि महाशिवरात्रि के स्नान के बाद समापन हो जाएगा. ऐसे में महाकुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, यहां मेला क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भी भगवान शिव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. संगम स्नान के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. 

Advertisement
प्रयागराज मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते पुजारी

राजस्थान के टोंक से आया महाशिवरात्रि पर नृत्य का वीडियो

महाशिवरात्रि पर राजस्थान के टोंक जिले से अघोर स्वरूप का एक नृत्य वीडियो सामने आया है. जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं. 

देवघर में भी दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध द्वादस ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी सुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है. आलम यह है कि मंदिर के आसपास की गलियां श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम है. भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement