महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन वह एक के बाद एक लेटर लिखकर सिसायत का पारा बढ़ा रहा है. सुकेश ने हाल ही में दिल्ली के LG विनय सक्सेना को दो लेटर लिखे हैं. इससे पहले सुकेश ने एक लेटर अपने वकील को लिखा था. जिसमें सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को लेकर बड़ा खुलासा किया था. महाठग की इन चिट्ठियों के बाद आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है.
सबसे पहले बात करते हैं सुकेश के हालिया लेटर की, जो उसने एलजी वीके सक्सेना को लिखा है. इसमें महाठग ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था.
चिट्ठी में धमकी देने की बात कही
इतना ही नहीं सुकेश ने अपनी तीन पन्नों की चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है. लेकिन मैं केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं. सुकेश ने दावा किया है कि जो जानकारियां दी हैं वो पूरी तरह सही हैं.
'सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी दी'
इससे पहले सुकेश ने एक और लेटर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को लिखा था. इसमें महाठग ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में दावा किया था कि उसने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा था कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया. इस तरह से मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे 2017 में गिरफ्तार किया गया था. मैं तिहाड़ जेल में बंद था. सत्येंद्र जैन उस वक्त जेल मंत्री थे. वे कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने आप को दिए चंदे के बारे में जानकारी न दूं. एलजी को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने कहा, 2019 में सत्येंद्र जैन फिर जेल में आए. उस वक्त उनके साथ उनके सचिव और दोस्त सुशील थे. सत्येंद्र जैन ने मुझसे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे. ताकि मैं जेल में सुरक्षित रह सकूं और मुझे जेल में बेसिक सुविधाएं मिल सकें.
वकील को लिखी चिट्ठी में कहा- जैकलीन का कोई रोल नहीं
सबसे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को पत्र लिखा था. इसमें सुकेश ने कहा था कि 200 करोड़ रुपये के घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने जैकलीन को जितने भी महंगे गिफ्ट्स दिए, कार दी वो सभी रिलेशनशिप में होने के तौर पर ही दिए थे. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएमएलए मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. मैंने पहले भी साफ तौर पर कहा है कि हम एक रिश्ते में थे और मैंने उसी रिश्ते के तहत जैकलीन और उनके परिवार को गिफ्ट्स दिए थे. उनका क्या दोष है? जैकलीन ने मुझसे सिर्फ प्यार और उनके साथ खड़े रहने के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उनके परिवार पर खर्च किया गया एक-एक पैसा कानूनी तौर पर कमाया गया था और जल्द ही ट्रायल कोर्ट में ये साबित हो जाएगा.
'2024 के चुनाव में बड़ा अहम रोल अदा करूंगा'
महाठग ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि मेरे सामने कितनी भी दुश्वारियां क्यों न आएं. इससे भी कुछ फर्क नहीं पड़ता कि मुझे झुकाने की लाख कोशिश क्यों ना की जाएं. जैसा मैंने पहले कहा कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी. मेरी जीत इकतरफा होगी. मैं अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ-साथ अपने समर्थकों से मिल रहा हूं. मैं साबित कर दूंगा कि मेरी कम्युनिटी मुझ पर फख्र करेगी. ये बेहद ज़रूरी है कि जो लोग ये सब कर रहे हैं वो इसे फौरन रोक दें और ये भी नोट कर लें कि 2024 में मैं अपने राज्य के चुनाव में बड़ा अहम रोल अदा करने वाला हूं."
केजरीवाल ने सुकेश की चिट्ठियों को बीजेपी की मनोहर कहानियां' बताया
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी की सत्येंद्र जैन के खिलाफ चिट्ठी को 'बीजेपी की मनोहर कहानियां' बताया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुए हादसे से मीडिया ध्यान हटाने के लिए सुकेश की चिट्ठी की फर्जी कहानियां बनाई गई हैं.
ये भी देखें