कैश फॉर क्वैरी केस से चर्चा में आए सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली आरोपी इससे भी अधिक बदतर चीज की दोषी हैं. देहाद्राई ने अपने पालतू डॉग की फोटो के साथ किए गए पोस्ट में कहा कि मैं अपने डॉग की चोरी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.
बता दें कि महुआ मोइत्रा और उनके पूर्व दोस्त जय अनंत के बीच पालतू रॉटविलर डॉग को लेकर झगड़ा चल रहा है. इस कुत्ते का नाम हेनरी है. जय अनंत देहाद्राई ने महुआ पर अपना कुत्ता रखने का आरोप लगाया है. वहीं, देहाद्राई ने अपने पत्र में कहा था कि उनके पास पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए अडानी ग्रुप के बारे में सवाल पूछने के बदले में टीएमसी सांसद महुआ द्वारा हीरानंदानी से रिश्वत लेने के सबूत हैं.
पिछले महीने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देहाद्राई के एक पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट के बदले में संसद में सवाल पूछे थे. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने की अपील की थी. इसके बाद ओम बिरला ने इस मामले को संसद की आचार समिति के पास भेजा था. निशिकांत ने जय अनंत देहाद्राई से मिले एक पत्र के हवाले से मोइत्रा पर ये आरोप लगाए.
पिछले हफ्ते महुआ मोइत्रा ने कैश फॉर क्वेरी केस शुरू होने के बाद इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि हीरानंदानी से उन्हें गिफ्ट के रूप में केवल एक स्कार्फ, लिपस्टिक और आई शैडो मिली थी. महुआ ने कहा था कि एक करीबी निजी मित्र के रूप में दर्शन से मुझे जो एकमात्र चीज़ मिली, वह तीन या चार साल पहले मेरे बर्थडे के गिफ्ट के लिए एक स्कार्फ था, तब उन्होंने दुबई एयरपोर्ट से फोन किया और पूछा कि क्या मुझे कुछ चाहिए.