scorecardresearch
 

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 IAS अफसरों का किया गया तबादला

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम आदेश जारी कर 27 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह का भी ट्रांसफर हुआ है, अब उनकी जगह इलैयाराजा टी इंदौर के नए कलेक्टर होंगे. इन 27 अधिकारियों में से 14 जिलों के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी शामिल हैं. तमाम नामों के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम मनीष सिंह का है.

Advertisement
X
MP में 27 IAS अफसरों के तबादले
MP में 27 IAS अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश में सोमवार को कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह का भी ट्रांसफर हुआ है, अब उनकी जगह इलैयाराजा टी इंदौर के नए कलेक्टर होंगे. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम आदेश जारी कर 27 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है.

Advertisement

इन 27 अधिकारियों में से 14 जिलों के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी शामिल हैं. तमाम नामों के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम मनीष सिंह का है, जो इंदौर के कलेक्टर हैं. लेकिन अब उनका तबादला प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पद पर भोपाल किया गया है. 

इंदौर के DM की सबसे ज्यादा चर्चा

बता दें कि मनीष सिंह की जगह इलैयाराजा टी को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है जो वर्तमान में जबलपुर के कलेक्टर हैं. आइए आपको बताएं कि किन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.

इन अधिकारियों को बदला गया-

इंदौर: मनीष सिंह

जबलपुर: इलैयाराजा टी

छिंदवाड़ा: सौरव कुमार सुमन

उमरिया: संजीव श्रीवास्तव 

देवास: चंद्रमौली शुक्ला

सीधी: मुजीबुर्रहमान खान

धार: पंकज जैन

सीहोर: चंद्रमोहन ठाकुर

नरसिंहपुर रोहित सिंह

Advertisement

बुरहानपुर: प्रवीण सिंह

सिंगरौली: राजीव रंजन मीना

मुरैना: बक्की कार्तिकेयन

आगर-मालवा: अवधेश शर्मा

कटनी: प्रियंक मिश्रा

Advertisement
Advertisement