scorecardresearch
 

Wayanad Landslides News: वायनाड में तबाही ही तबाही, लैंडस्लाइड से 106 मौतें, मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे नेवी-सेना के जवान

Wayanad Landslides Live Updates: केरल का वायनाड लैंडस्लाइड की घटना से दहल गया है. देर रात हुई लैंडस्लाइड में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, यानी मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को भी तैनात किया गया है.

Advertisement
X
वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. (फोटो-एजेंसी)
वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. (फोटो-एजेंसी)

केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुई है. इसमें 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के साथ-साथ नेवी को भी उतार दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड के चलते करीब 116 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के साथ मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 

बचाव कार्य के लिए एझिमाला से नौसेना की एक टीम पहुंची है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नौसेना की मदद मांगी गई. मुख्यमंत्री ने नौसेना की नदी पार करने वाली टीम की मदद मांगी. एझिमाला नौसेना अकादमी से नौसेना की टीम तुरंत वायनाड के लिए रवाना हो गई. 

यहां पढ़ें Live Updates:

-ताजा आकंड़े के मुताबिक मृतकों की संख्या 100 के पार हो गई है. अब तक 106 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. 98 लोग लापता हैं.

Advertisement

-सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि ये सभी लोग कल रात सो गए थे. भूस्खलन के बाद बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई. कुछ शव बह गए. 16 शव एक जलाशय से मिले. शव के अंग किसी जगह पर मिले. अभी तक केवल 34 शवों की पहचान हो पाई है. 18 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. सेना की टीम अब मुंडक्कई के बाजार क्षेत्र में पहुंच गई है. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें वहां से निकाला जा रहा है. यह हमारे राज्य में आई सबसे खराब प्राकृतिक आपदाओं में से एक है. 

-सीएम ने कहा कि पहला भूस्खलन सुबह करीब 2 बजे हुआ. फिर सुबह 4:10 बजे फिर से भूस्खलन हुआ. इस वजह से कई जगहें अलग-थलग पड़ गईं. इलाके में एक नदी दो दिशाओं में विभाजित हो गई. जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं. हम बचाव अभियान जारी रखने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, एलओपी राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझे सीधे फोन किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

-सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि वायनाड में 45 राहत शिविर तैयार किए गए हैं. इन शिविरों में 3600 लोगों को स्थानांतरित किया गया है.

-हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. सीएम पिनाराई विजयन ने जानकारी देते हुए बताया कि वायनाड में आई यह दिल दहला देने वाली आपदा है. यहां बहुत ज़्यादा बारिश हुई. इसके कारण हुए भूस्खलन ने एक पूरा इलाका ही खत्म कर दिया.

-वायनाड में दो जगह भूस्खलन हुआ है. मुंडक्कई और चूरलमाला में. चूरलमाला में बचाव अभियान चल रहा है. जबकि मुंडक्कई में बचाव अभियान शुरू करने में लगभग 15 घंटे लग गए. क्योंकि इस क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल ढह गया और यहां जाने के लिए बचावकर्मियों को एक अस्थायी पुल बनाना पड़ा.

-केरल में दो दिन के शोक का ऐलान किया गया है.वायु सेना और एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. राज्य में सभी सरकारी कार्यक्रम घटना के मद्देनजर रद्द कर दिए गए हैं.

- ताजा आंकड़े के मुताबिक हादसे में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है.

-केरल के राजस्व मंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है, अब तक कुल 116 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आधी रात की बारिश, लैंडस्लाइड और बर्बादी... वायनाड में हर साल क्यों मचती है तबाही?

Advertisement

16 लोग अस्पताल में भर्ती

केरल के मुख्य सचिव वी वेणु ने बताया कि लैंडस्लाइड करीब 2-3 बार हुई. लैंडस्लाइड से घायल होने वाले 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि वायनाड में भूस्खलन के बाद सभी संभावित बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा.घटना के बारे में पता चलते ही सरकारी तंत्र बचाव अभियान में जुट गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य की सभी सरकारी एजेंसियां लगी हुई हैं. आज राज्य के मंत्री घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.

PM ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई है.

अमेरिका

सेना की टुकड़ी तैनात

हादसे की भयावहता को देखते हुए सेना से रेस्क्यू ऑपरेशन का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद सेना ने 4 टुकड़ियां जुटाई गई हैं. इनमें 122 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) की दो टुकड़ियां और कन्नूर के DSC सेंटर की 2 टुकड़ियां शामिल हैं. बचाव अभियान के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या लगभग 225 है, जिसमें चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement

इलाके के सीएमओ के मुताबिक भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है. यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है. आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए गए हैं. वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 और एक ALH सुबह 7.30 बजे तमिलनाडु के सुलूर से रवाना कि जाएंगे.

पीएम मोदी ने केरल के CM से की बात

250 बचावकर्मी चला रहे रेस्क्यू ऑपरेशन

वायनाड चूरलमाला में बचाव अभियान में अग्निशमन एवं बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के 250 सदस्य शामिल हैं. एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

केरल के पांच जिलों में अलर्ट जारी

राज्य सरकार ने 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उनमें कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मल्लपुरम शामिल है. इन जिलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

राहुल गांधी ने जाहिर किया दुख

CMO की तरफ से जारी किया गया बयान

लैंडस्लाइड के बाद सीएमओ की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि भूस्खलन को देखते हुए थामरसेरी दर्रे से होकर जरूरी वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दर्रे से होकर जाने वाले रासते को प्रशस्त करने के लिए सभी को तत्पर रहने को कहा गया है. ताकी दर्रे में ट्रैफिक जाम न हो और बचाव सामग्री मुंदकई तक पहुंचाई जा सके.

Advertisement

कलेक्टर के सरकारी कर्मचारियों को ये निर्देश

वायनाड कलेक्टर ने सरकारी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने और आवश्यकतानुसार बचाव और राहत गतिविधियों के समन्वय में शामिल होने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने कहा है कि बिना पूर्व अनुमति के किसी को भी जिला नहीं छोड़ना है.

वायनाड से सांसद रहे हैं राहुल गांधी

बता दें कि वायनाड कांग्रेस के दिग्गज नेता और वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का लोकसभा क्षेत्र रह चुका है. इस साल (2024) भी राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव जीता था, हालांकि बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement