scorecardresearch
 

मालदा में सड़क हादसा, पुलिस वाहन चालक की मौत, एक अफसर घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक ट्रक और पुलिस वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement
X
मालदा में बड़ा सड़क हादसा
मालदा में बड़ा सड़क हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत
  • मालदा में पुलिस वाहन की ट्रक से टक्कर
  • एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक ट्रक और पुलिस वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मालदा जिले के पंडुआ इलाके में शनिवार रात को हुई थी, जो गजोल पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. मृतक व्यक्ति की पहचान उत्तरी दिनाजपुर जिले के पंजिपारा निवासी प्रभात रॉय (25) के रूप में हुई. मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एच एम रहमान ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद चालक और घायल पुलिस अधिकारी को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने के बाद चालक की मौत हुई.

देखें आजतक LIVE TV

एएसपी ने कहा कि चालक पुलिसकर्मी नहीं था और वाहन किराए पर लिया गया था. घायल पुलिस अधिकारी, एक उप अधीक्षक है. एएसपी ने कहा कि खुफिया शाखा (आईबी) के पुलिस (डीएसपी) जिबान लामा दुपका को शनिवार रात मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रहमान ने कहा कि लामा को रविवार को मालदा से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहनों को जब्त कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर के साथ डीएसपी गंगासागर ड्यूटी के लिए 9 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले में गए थे और शनिवार को सिलीगुड़ी लौट रहे थे.

Advertisement

(इनपुट- पीटीआई)

Advertisement
Advertisement