मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ दक्षिणायन से उत्तरायण होता है. इसलिए इसे मकर संक्रांति कहते हैं. आज यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को व्हाट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल मैसेज भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
> खुशियां आपके आंगन में आए,
जीवन में नई उम्मीदें सजाए,
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व,
आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
> सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
> इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ,
हैप्पी मकर संक्रांति
> गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
> उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
>बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार.
Happy Makar Sankranti 2024
>तिल-गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
>तन में मस्ती,
मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं