scorecardresearch
 

हिजाब विवाद पर बोलीं Malala Yousafzai- लड़कियों को स्कूल में एंट्री देने से रोकना भयावह

Karnataka Hijab Row: मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने कहा कि लड़कियों को उनके हिजाब की वजह से स्कूल में एंट्री देने से मना करना भयावह है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को कम या ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से किसी न किसी तरह से उनका वस्तुकरण करना जारी है.

Advertisement
X
मलाला यूसुफजई (File Pic)
मलाला यूसुफजई (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाला युसुसफई ने हिजाब विवाद पर किया ट्वीट
  • कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चुनने के लिए मजबूर कर रहा हैः मलाला

देशभर में हिजाब विवाद को लेकर बहस और हंगामा जारी है. हिजाब विवाद पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस मामले में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने कहा है कि स्कूलों में लड़कियों को हिजाब पहनकर प्रवेश देने से रोकना भयावह है.

Advertisement

मामले पर टिप्पणी करते हुए मलाला यूसुफजई ने ट्वीट किया, 'हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है. कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है. भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकना चाहिए.'

क्या है हिजाब विवाद?

हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज से शुरू हुआ था. यहां कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया था कि हिजाब पहनने के कारण उन्हें कॉलेज कैंपस और क्लास में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई.  इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए. राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में कॉलेजों या कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, हिजाब के जवाब में हिंदू स्‍टूडेंट भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थानों में आ रहे हैं.

Advertisement

कोर्ट पहुंच चुका है हिजाब मामला

हिजाब विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने कर्नाटक के सभी स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया है. स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहना जा सकता है या नहीं, इस बात को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) सुनवाई कर रहा है. हाई कोर्ट ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते हिजाब विवाद के बीच विद्यार्थियों और आम लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. तटीय शहर उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि इस पर अब बुधवार को आगे सुनवाई होगी.

हिजाब विवाद पर चढ़ा सियासी रंग

हिजाब का मामला हाई कोर्ट में बेशक लंबित हो, लेकिन इसने सियासी रंग ले लिया है. कांग्रेस ने हिजाब पहनने के अधिकार पर मुस्लिम छात्राओं का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने बीते शनिवार को ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार शुरू किया और मामला सियासी संग्राम में बदल गया. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला. इस हमले की वजह भी है क्योंकि हिजाब पर मचे बवाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की. गिरिराज सिंह ने ताजा विवाद को गजवा-ए-हिंद से लेकर इस्लामिक स्टेट से जोड़ा था.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement